सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के ये 2 दिग्गज खिलाड़ी

smith-warner-among-the-most-expensive-players-of-the-hundred
[email protected] । Oct 16 2019 3:26PM

बांग्लादेश के साकिब अल हसन, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को एक लाख पाउंडकी रिजर्व राशि के वर्ग में रखा गया है।

वार्नर। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जुलाई में होने वाली ‘द हंड्रेड लीग’ के शुरूआती ड्राफ्ट में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से हैं। स्मिथ और वार्नर की रिजर्व कीमत 125000 पाउंड है। ऑस्ट्रेलिया के ही मिशेल स्टार्क, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल , श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा भी इसी श्रेणी में हैं।

इसे भी पढ़ें: हर तीन साल में विश्व कप कराने के विचार पर गांगुली बोले, कई बार जिंदगी में कम ही ज्यादा होता है

बांग्लादेश के साकिब अल हसन, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को एक लाख पाउंडकी रिजर्व राशि के वर्ग में रखा गया है। पहली नीलामी रविवार को होगी। पुरूष वर्ग में 239 विदेशी खिलाड़ियों समेत 570 खिलाड़ी शामिल होंगे। आठ टीमें 100 गेंद के पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जो 17 जुलाई से 16 अगस्त के बीच खेला जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़