सिंधु, श्रीकांत विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

Sindhu, Srikanth enter World Championship quarters
[email protected] । Aug 25 2017 12:11PM

ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की एकल स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

ग्लास्गो। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की एकल स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले 2013 और 2014 में इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी सिंधु ने महिला एकल के बेहद कड़े मुकाबले में कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद हांगकांग की चेयुंग नगान यी को 19-21 23-21 21-17 से हराया। यह रोमांचक मैच एक घंटे 27 मिनट तक चला। इस 20 वर्षीय भारतीय ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में 13-16 से पिछड़ने के बाद वापसी की। उनका अगला मुकाबला चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त सुन यू से होगा। श्रीकांत ने हालांकि आसानी से क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। उन्होंने पुरूष एकल में डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन को सीधे गेम में हराया। लगातार 12 मैच जीत चुके श्रीकांत ने विश्व में 18वें नंबर के एंटोनसेन को 21-14 21-18 से हराया। विश्व में दसवें नंबर के भारतीय का सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व के नंबर एक कोरियाई खिलाड़ी सोन वान हो से होगा।

श्रीकांत ने कहा, ‘‘आज का मैच अच्छा था। बीच में कुछ कड़ी रैलियां चली और मैं जीत दर्ज करके खुश हूं।’’ पिछले दो अवसरों पर प्री क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाने वाले श्रीकांत का सोन के खिलाफ रिकार्ड 4-4 से बराबरी पर है। उन्होंने इस खिलाड़ी को इस साल दो बार हराया है। श्रीकांत ने कहा, ‘‘यह कड़ा मैच होगा लेकिन मैं हर मैच के साथ सुधार कर रहा हूं और कल मुझे अच्छे मैच की उम्मीद है।’’ भारत की मिश्रित युगल की शीर्ष जोड़ी प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी एक बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में डेबी सुशांतो और प्रवीण जोर्डन की इंडोनेशियाई जोड़ी से 22-20 18-21 18-21 से हार गये। पुरूष एकल में अजय जयराम को चीन के दो बार के मौजूदा चैंपियन चेन लोंग के हाथों 11-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। जयराम ने इससे पहले नीदरलैंड के मार्क काजो को सीधे गेम में 21-13, 21-18 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।समीर वर्मा और रितुपर्णा दास भी एकल मैचों में हारकर बाहर हो गये थे। सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड विजेता समीर को 2010 राष्ट्रमंडल खेल विजेता 16वीं वरीयता प्राप्त राजीव ओसेफ के हाथों 20-22, 9-21 हार झेलनी पड़ी। राष्ट्रीय चैम्पियन रितुपर्णा को स्थानीय खिलाड़ी कस्र्टी गिलमोर ने 21-16, 21-13 से मात दी। महिला युगल में संजना संतोष और अराथी सारा सुनील की जोड़ी 14वीं वरीयता प्राप्त चीन के बाओ यिक्सिन और यू शियाओहान से 21-14, 21-15 से हार गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़