सिंधु फिर हारी, बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल से बाहर
यामागुची की बिंग जियाओ के खिलाफ जीत से पिछले साल की चैंपियन सिंधू की टूर्नामेंट में रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गयी। यामागुची और चेन युफेई ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं जिससे वे ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।
ग्वांग्जू। मौजूदा चैंपियन पीवी सिंधु चीन की येन युफेई के हाथों हार के साथ बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल से बाहर हो गयी। सिंधू ने पहला गेम जीता लेकिन इसके बाद वह लय बरकरार रखने में नाकाम रही और 22-20, 16-21, 12-21 से हार गयी। सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट में यह उनकी लगातार दूसरी हार है। बुधवार को पहले मैच में जापान की अकीनी यामागुची के खिलाफ भी सिंधू ने एक गेम से बढ़त पर थी लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पायी थी। गुरुवार को फिर से उसकी पुनरावृत्ति देखने को मिली और एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी। इससे सिंधू नाकआउट की दौड़ से बाहर हो गयी है।
BWF World Tour Finals 2019: PV Sindhu’s campaign ends after loss to China’s Chen Yu Fei https://t.co/9I1QCs0qai
— Dinx.in (@in_dinx) December 12, 2019
यामागुची की बिंग जियाओ के खिलाफ जीत से पिछले साल की चैंपियन सिंधू की टूर्नामेंट में रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गयी। यामागुची और चेन युफेई ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं जिससे वे ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। सिंधू पहले गेम में 17-20 से पीछे चल रही थी लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करके लगातार पांच अंक बनाकर यह गेम अपने नाम किया। चीनी खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में शुरू से बढ़त बनाये रखी और मैच बराबरी पर ला दिया।
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड टूर फाइनल्स: पहले मैच में जापान की यामागुची से हारीं सिंधु
आल इंग्लैंड चैंपियनशिप सहित छह फाइनल में जीत दर्ज करने वाली चेन युफेई ने निर्णायक गेम में भी अपनी लय जारी रखी और यह गेम और मैच अपनी झोली में डाला। सिंधू शुक्रवार को बिंग जियाओ से भिड़ेगी लेकिन दोनों खिलाड़ियों के लिये यह मैच अब औपचारिकता मात्र रह गया है।
अन्य न्यूज़