शटलर साइना नेहवाल ने जीता इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब

shuttler-saina-nehwal-wins-indonesia-masters-title
[email protected] । Jan 27 2019 5:19PM

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आज मुझे जिस तरह से खिताब मिला, उससे मैं खुश नहीं हूं। निश्चित रूप से मैं खुश हूं कि मैं फाइनल्स तक पहुंच सकी और वो भी ही बिंगजाओ जैसी कठिन प्रतिद्वंद्वी को हराकर।

जकार्ता। शीर्ष भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने रविवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में तीन बार की विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन के पैर में चोट के कारण हटने से दो साल में पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब अपने नाम किया। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी शुरूआती गेम में 4-10 से पिछड़ रही थी, तब मारिन ने मैच से हटने का निर्णय लिया। साइना ने पिछला बीडब्ल्यूएफ खिताब 2017 में मलेशिया में जीता था। साइना को 2016 रियो ओलंपिक में घुटने में गंभीर चोट लगी थी। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी के लिये यह साल काफी अहम है। यह देखना इतना अच्छा नहीं था। यह दर्दनाक हैं। मैं पिछले कुछ वर्षों में काफी चोटिल होती रही हूं और कोर्ट पर यह सब देखना सचमुच दर्दनाक है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि मानसिक रूप से यह कैसा होता है क्योंकि जब ओलंपिक में मुझे घुटने की चोट लगी थी तो मैं बहुत निराश थी। मैं बहुत रो रही थी। इसलिये मैं जानती हूं कि एक खिलाड़ी के लिये इस तरह की चोटों से गुजरना कितना मुश्किल होता है लेकिन खेल ही ऐसा है।’’ भारतीय खिलाड़ी ने पिछले साल पैर में चोट के बाद वापसी करते हुए यहां शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पूरे दिसंबर ब्रेक लिया। मैं इस प्रतियोगिता में यह देखने के लिये खेली कि मैं कितनी अच्छी हूं और मैं खुद के प्रदर्शन से हैरान थी। चोट के बाद सिंधू के खिलाफ मेरा मैच पीबीएल में एक जनवरी को था। मैंने किसी तरह की ट्रेनिंग नहीं की थी। डाक्टरों ने मुझे किसी तरह की ट्रेनिंग नहीं करने के लिये कहा था। ’’ 

यह भी पढ़ें: श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, हार्दिक पर रहेंगी नजरें

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आज मुझे जिस तरह से खिताब मिला, उससे मैं खुश नहीं हूं। निश्चित रूप से मैं खुश हूं कि मैं फाइनल्स तक पहुंच सकी और वो भी ही बिंगजाओ जैसी कठिन प्रतिद्वंद्वी को हराकर। दोनों टूर्नामेंट में मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। नोजोमी ओकुहारा, बिंगजाओ, दिनार (दया अयुस्टीन) को हराना शानदार है।’’ अठाईस वर्षीय हैदराबादी ने कहा, ‘‘फाइनल्स में निश्चित रूप से कैरोलिना ने बढ़त बनायी हुई थी और मैं उसके खिलाफ जूझना चाहती थी कि यह मैच किस तरफ जाता लेकिन जो कुछ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था।’’ ओलंपिक चैम्पियन मारिन खिताब की प्रबल दावेदार थी। इस मैच से पहले साइना के खिलाफ उनका जीत का रिकार्ड 6-5 था। पिछले हफ्ते कुआलालम्पुर में मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में उन्होंने साइना को भी हराया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़