निशानेबाज दीपक ने भारत के लिए हासिल किया 10वां ओलंपिक कोटा
भारत इस चैंपियनशिप से पहले ही तोक्यो के लिये नौ कोटा स्थान हासिल कर चुका था तथा वह एशियाई क्षेत्र में चीन (25 कोटा), कोरिया (12) और मेजबान जापान (12) के बाद चौथे नंबर पर है।
दोहा। दीपक कुमार ने 14वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में मंगलवार को पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिये तोक्यो ओलंपिक का दसवां कोटा भी हासिल किया। दीपक ने टूर्नामेंट के पहले दिन फाइनल में 145 अंक बनाये। पिछले साल गुडालजारा में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाले दीपक ने क्वालीफाईंग में 626.8 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहकर आठ खिलाड़ियों के फाइनल में प्रवेश किया था।
Just in:
— India_AllSports (@India_AllSports) November 5, 2019
Deepak Kumar enters Final of Men's 10m Air Rifle event in Asian Shooting Championships; scored 626.8 points in Qualification (3rd).
India had earlier won one quota in the event. So can win one more here.
5 shooters competing for 3 Quota places here. pic.twitter.com/IYQExyC3Wu
इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला फुटबॉल टीम वियतनाम के खिलाफ वापसी को तैयार
भारत इस चैंपियनशिप से पहले ही तोक्यो के लिये नौ कोटा स्थान हासिल कर चुका था तथा वह एशियाई क्षेत्र में चीन (25 कोटा), कोरिया (12) और मेजबान जापान (12) के बाद चौथे नंबर पर है। इस स्पर्धा में भारत के तीन निशानेबाजों में सबसे अधिक अनुभवी दीपक अपेक्षाओं पर खरे उतरे और कोटा स्थान हासिल करने में सफल रहे। दीपक पुरुषों की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय निशानेबाज हैं। उनसे पहले दिव्यांश सिंह पंवार ने कोटा हासिल किया था।
अन्य न्यूज़