निशानेबाज अनुराधा देवी ने ISSF World Cup पदार्पण में जीता रजत पदक
अनुराधा की इस उपलब्धि ने भारत को ओलंपिक वर्ष के पहले आईएसएसएफ विश्व कप चरण में पहला पदक दिलाया। इससे पहले सागर डंगी भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वह छठे स्थान पर रहे।
नयी दिल्ली। पदार्पण कर रही निशानेबाज अनुराधा देवी ने मिस्र के कैरो में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में रियो ओलंपिक चैम्पियन अन्ना कोराकाक्की को पछाड़ते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता। अनुराधा (33 वर्ष) ने आठवें और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान से फाइनल में जगह बनायी। उन्होंने शुक्रवार को स्वप्निल फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया।
अनुराधा की इस उपलब्धि ने भारत को ओलंपिक वर्ष के पहले (छह में से पहला) आईएसएसएफ विश्व कप चरण में पहला पदक दिलाया। इससे पहले सागर डंगी भी पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वह छठे स्थान पर रहे। पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली रिदम सांगवान भी महिलाओं के फाइनल में पहुंची लेकिन चौथे स्थान पर रहीं। अनुराधा ने 575 अंक से फाइनल के लिये क्वालीफाई किया। फाइनल में उन्होंने कजाखस्तान की इरिना युनुस्मेतोवा को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया। अनुराधा 239.9 के स्कोर से कोराकाक्की से 1.2 अंक पीछे रहीं।
इसे भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से दी मात
अन्य भारतीयों में मनु भाकर महिलाओं की पिस्टल स्पर्धा में 15वें स्थान पर रहीं। उज्जवल मलिक और रविंदर सिंह भी शीर्ष आठ से बाहर रहे। पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में जोरावर संधू तीन राउंड के 70 के स्कोर से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज भारतीय हैं। महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में राजेश्वरी कुमारी 64 के स्कोर से 19वें स्थान पर हैं।
अन्य न्यूज़