शिखर धवन ने बताया ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की हार की वजह
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दस विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद धवन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था। जहां हमने चार विकेट गंवाये वहीं से मैच का पासा पलट गया।
मुंबई। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि मध्यक्रम में लगातार चार विकेट गंवाने के कारण भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। धवन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था। जहां हमने चार विकेट गंवाये वहीं से मैच का पासा पलट गया। इसके बाद हम मैच में पिछड़ गये और फिर हमने उसकी भरपायी करने की कोशिश की।
That's that from the Wankhede.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2020
Absolute domination by the Australian openers as Australia win the 1st ODI by 10 wickets and go 1-0 up in the three-match series.
Scorecard - https://t.co/yur0YuDrGa #INDvAUS pic.twitter.com/VF05mP0kg7
इसे भी पढ़ें: IPL का फॉर्म टी20 विश्व कप की टीम में तय कर सकता है वापसी: डिविलियर्स
धवन से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है, उन्होंने कहा कि देखिये यह एक बुरा दिन था। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था।
इसे भी देखें- Australia से मुकाबले के लिए कितनी तैयार है टीम, बता रहे हैं Virat Kohli
अन्य न्यूज़