बारिश के कारण ड्रा हुआ दूसरा टेस्ट मैच, सीरिज में इंग्लैंड 1-0 से आगे

sports

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच साउथैम्पटन में खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट बराबरी पर खत्म हुआ है। बारिश के कारण आखिरी दिन चार ओवर से अधिक का खेल नहीं हो सका।

साउथम्पटन। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वर्षाबाधित दूसरा क्रिकेट टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन सोमवार कोड्रॉ पर छूटा। बारिश के कारण आखिरी दिन चार ओवर से अधिक का खेल नहीं हो सका। इंग्लैंड ने पहली पारी में एक विकेट पर सात रन से आगे खेलते हुए 38 . 1 ओवर के बाद चार विकेट पर 110 रन बनाये थे। दोनों टीमों ने ड्रॉ पर रजामंदी जताई। पूरे मैच में सिर्फ 134 . 3 ओवर ही फेंके जा सके।

इसे भी पढ़ें: पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का खुलासा, कहा- शॉट्स खेलने से डरते हैं पाकिस्तानी बल्लेबाज

बारिश के कारण तीसरे दिन बिल्कुल खेल नहीं हुआ और चौथे दिन भी अधिकांश समय खेल नहीं हो सका। पहले दो दिन खराब रोशनी से खलल पड़ा। पाकिस्तान के टीम बार बार व्यवधान के बीच 236 रन पर आउट हुई थी। इंग्लैंड तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से आगे है। तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार से शुरू होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़