कोरोनाः ब्रिटेन से श्रीलंका लौटे संगकारा ने खुद को किया quarantine

sangakara

श्रीलंका का महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से खुद को अलग कर लिया है।संगकारा ने न्यूज फर्स्ट से कहा ,‘‘ मुझमें कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं लेकिन मैं सरकार के निर्देशों का पालन कर रहा हूं।’’

कोलंबो। श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा है कि उन्होंने फिलहाल खुद को अलग कर लिया है।कोविड 19 के चलते श्रीलंका सरकार ने भी निर्देश दिये हैं कि यूरोप से लौटने वाले नागरिक खुद को अलग कर लें।

इसे भी पढ़ें: कोरोना खतरे के बीच ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी तोक्यो ओलंपिक की करें तैयारी

संगकारा ने न्यूज फर्स्ट से कहा ,‘‘ मुझमें कोई लक्षण नहीं पाये गए हैं लेकिन मैं सरकार के निर्देशों का पालन कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं एक सप्ताह पहले लंदन से आया और मैने देखा कि एक से 15 मार्च के भीतर विदेश से आने वालों के लिये पुलिस के पास रजिस्ट्रेशन कराना और खुद को अलग करना जरूरी है।मैने पुलिस के पास रजिस्ट्रेशन करा लिया है।’’

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक स्थगित करने पर विचार कर रही है IOC, कनाडा ने नाम वापिस लिया

संगकारा और पूर्वकप्तान महेला जयवर्धने सोशल मीडिया पर लोगों को घबराहटसे बचने और सामाजिक दूरी बनाये रखने का आग्रह कर रहे हैं। श्रीलंका में कोविड 19 के 80 पाजीटिव मामले मिले हैं। इस बीच आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी भी इंग्लैंड से लौटने के बाद दो सप्ताह के लिये अलग हो गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़