डैरेन सैमी से SRH के उनके साथी ने बात की, कैरेबियाई क्रिकेटर ने माफी की मांग वापस ली

SAMMY

दो बार के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान सैमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के उनके साथियों द्वारा उनके लिये ‘कालू’ शब्द कहने पर उनसे माफी मांगने के लिये कहा था। सैमी ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेरी एक साथी के साथ वास्तव में दिलचस्प बात हुई।

किंगस्टन। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्हें नस्ली उपनाम से संबोधित करने वाले एक साथी ने उनसे बात की और कहा कि वह प्यार से उन्हें ऐसा कह रहा था जिसके बाद वह माफीनामा नहीं चाहते हैं। दो बार के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान सैमी ने सनराइजर्स हैदराबाद के उनके साथियों द्वारा उनके लिये ‘कालू’ शब्द कहने पर पिछले दिनों काफी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और उनसे माफी मांगने के लिये कहा था। सैमी ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेरी एक साथी के साथ वास्तव में दिलचस्प बात हुई। हम नकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय लोगों को शिक्षित करने के तरीकों पर ध्यान दे रहे हैं। मेरे भाई ने मुझे आश्वस्त किया है कि उसने प्यार से ऐसा कहा और मुझे उस पर विश्वास है। ’’

इसे भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर पर हुए नस्ली टिप्पणी को लेकर जेम्स एंडरसन ने कही ये बात

उन्होंने बाद में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘जहां तक माफी मांगने की बात है तो मुझे बाद में समझ में आया कि मुझे भी ऐसा नहीं कहना चाहिए था। मैंने या मेरी टीम के साथियों ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, लेकिन अब मुझे अहसास हुआ कि यह मेरी टीम किसी साथी के लिये आहत करने वाला हो सकता है। ’’ सैमी ने हालांकि उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया जिसने उनसे संपर्क किया। सैमी ने पूर्व में कहा था कि आईपीएल में सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए उनके लिये नस्ली उपनाम का उपयोग किया जाता था। सनराइजर्स के उनके पूर्व साथी इशांत शर्मा की एक पुरानी पोस्ट में उनके लिये ‘कालू’ का उपयोग किया गया है जिससे उनके आरोपों की पुष्टि हुई। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी से भी बात की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़