सैम कुरेन को आईपीएल के बाद बेहतर गेंदबाज बनने की उम्मीद
कुरेन ने कहा, ‘‘मैंने यहां आने से पहले इंग्लैंड में कुछ खिलाड़ियों से बात की और उनकी स्पष्ट राय थी कि यह टूर्नामेंट कितना अच्छा है और अब मैं खुद देख सकता हूं कि इसका स्तर काफी ऊंचा है।’
नयी दिल्ली। इंग्लैंड के युवा आलराउंडर सैम कुरेन अपनी तीखी इनस्विंगर के कारण पहले ही खास पहचान बना चुके हैं और वर्तमान में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का साथ मिलने से इस 20 वर्षीय क्रिकेटर को लगता है कि अपने पहले आईपीएल के बाद वह और बेहतर खिलाड़ी बनकर उभरेंगे। कुरेनपिछले साल भारत के खिलाफ एजबेस्टन में अपने दूसरे टेस्ट मैच में ही शानदार प्रदर्शन करके मैन आफ द मैच बने थे। इसके बाद वह तेजी से आगे बढ़े हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सत्र में उनकी सेवाएं लेने के लिये 7.2 करोड़ रूपये की मोटी धनराशि दी है और वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर इस विश्वास पर खरे भी उतरे।
Arrived in Chennai for our next game, loving the IPL experience so far, the support in India is amazing. Learning everyday can’t wait to see what the rest of the tournament has in store @lionsdenkxip #SaddaPunjab pic.twitter.com/bon40U0wQN
— Sam Curran (@CurranSM) April 4, 2019
कुरेन ने कहा, ‘‘मेरा पहला आईपीएल अब तक बहुत अच्छा अनुभव रहा है। भारतीय परिस्थितियों में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेलना। स्थापित नामों से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और यहां तक कि उन खिलाड़ियों से भी जिन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।’’ आईपीएल में आने से पहले कुरेन ने इंग्लैंड टीम के अपने साथियों से लंबी बातचीत की थी। इससे पहले इस लीग में खेलने के दबाव और उम्मीदों का पता चल गया था। पंजाब की टीम में वह कप्तान आर अश्विन और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से बात करना पसंद करते हैं लेकिन भारत के स्विंग विशेषज्ञ शमी से काफी कुछ सीख रहे हैं जो इस समय शानदार फार्म में हैं।
इसे भी पढ़ें: मायावती ने भाजपा के संकल्प पत्र को छलावा बताया, बोलीं- हांडी बार बार नहीं चढ़ती है
कुरेन ने कहा, ‘‘मैंने यहां आने से पहले इंग्लैंड में कुछ खिलाड़ियों से बात की और उनकी स्पष्ट राय थी कि यह टूर्नामेंट कितना अच्छा है और अब मैं खुद देख सकता हूं कि इसका स्तर काफी ऊंचा है।’’जिम्बाब्वे के पूर्व आलराउंडर केविन कुरेन के पुत्र और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन के छोटे भाई ने कहा, ‘‘मैं शमी का दिमाग पढ़ने की कोशिश करता हूं। निश्चित तौर पर वह बेहतरीन गेंदबाज है और मैं उससे काफी कुछ सीख रहा हूं विशेषकर भारतीय परिस्थितियों में गेंदबाजी करना और मुझे पूरा विश्वास है कि टूर्नामेंट के आखिर में मैं बेहतर गेंदबाज बन जाऊंगा।’’
अन्य न्यूज़