चीन ओपन से बाहर हुईं साइना नेहवाल, कश्यप दूसरे दौर में पहुंचे
पुरुष एकल में साइना के पति और निजी कोच पारूपल्ली कश्यप ने थाईलैंड के सिथिकोम थमासिन के खिलाफ सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की। कश्यप ने थाईलैंड के विरोधी को 43 मिनट में 21-14, 21-3 से हराया।
फुजोउ (चीन)। खराब फॉर्म से जूझ रही पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल बुधवार को यहां स्थानीय दावेदार काइ यान यान के खिलाफ पहले दौर में हारकर सात लाख डालर इनामी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी साइना को महिला एकल के पहले दौर के मुकाबले में सिर्फ 24 मिनट में सीधे गेम में चीन की खिलाड़ी के खिलाफ 9-21, 12-21 से हार झेलनी पड़ी।
Badminton: Saina Nehwal loses to 22nd-ranked Yan Yan Cai of China 9-21, 12-21 in the first round of #ChinaOpenSuper750 pic.twitter.com/YEinpEbolB
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 6, 2019
इसे भी पढ़ें: चीन ओपन के पहले ही दौर से बाहर हुईं सिंधू, 42वीं वरीयता की खिलाड़ी से हारीं
पुरुष एकल में साइना के पति और निजी कोच पारूपल्ली कश्यप ने थाईलैंड के सिथिकोम थमासिन के खिलाफ सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की। कश्यप ने थाईलैंड के विरोधी को 43 मिनट में 21-14, 21-3 से हराया। वह दूसरे दौर में सातवें वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से भिड़ेंगे। प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को वैंग ची लिन और चेंग ची या की चीनी ताइपे की जोड़ी के हाथों 14-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
Kashyap PARUPALLI moves into 2nd round of #ChinaOpenSuper750 with 21-14, 21-13 win over World No. 21 Thammasin Sitthikom. pic.twitter.com/OVlE9LFWhn
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 6, 2019
इसे भी पढ़ें: नाओमी ओसाका चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची
जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद से 29 साल की साइना अपनी फिटनेस को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। साइना लगातार तीन टूर्नामेंट के पहले दौर में बाहर होने के बाद पिछले महीने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।
अन्य न्यूज़