चीन ओपन के पहले ही दौर में साइना नेहवाल का सफर खत्म
भारतीय खिलाड़ी ने सत्र की शुरुआत इंडोनेशिया ओपन में जीत के साथ की लेकिन इसके बाद वह बाकी सत्र में बीडब्ल्यूएफ सर्किट पर किसी प्रतियोगिता के फाइनल में जगह नहीं बना सकी। गत विश्व चैंपियन पीवी सिंधू अपने अभियान की शुरुआत आज पूर्व ओलंपिक चैंपियन चीन की ली शुएरुई के खिलाफ करेगी।
चांग्झू (चीन)। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बुधवार को यहां चीन ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी को दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी बुसानन के खिलाफ 45 मिनट तक चले मुकाबले में 10-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
Badminton: Saina Nehwal crashes out in 1st round after losing 21-10, 21-17 to World no.18, Busanan Ongbamrungphan in women's singles #ChinaOpenSuper1000 #ChinaOpen pic.twitter.com/aQfuI0PYLh
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 18, 2019
इसे भी पढ़ें: पीवी सिंधु की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय खेल जगत ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा
दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना की थाईलैंड की खिलाड़ी के खिलाफ यह लगातार दूसरी हार है। चोटों से उबरने के बाद वापसी कर रही 29 साल की साइना फार्म हासिल करने के लिए जूझ रही हैं। भारतीय खिलाड़ी ने सत्र की शुरुआत इंडोनेशिया ओपन में जीत के साथ की लेकिन इसके बाद वह बाकी सत्र में बीडब्ल्यूएफ सर्किट पर किसी प्रतियोगिता के फाइनल में जगह नहीं बना सकी। गत विश्व चैंपियन पीवी सिंधू अपने अभियान की शुरुआत आज पूर्व ओलंपिक चैंपियन चीन की ली शुएरुई के खिलाफ करेगी।
अन्य न्यूज़