रोहित शर्मा ने की शमी की जमकर तारीफ, कहा- रिवर्स स्विंग के हैं महारथी

rohit-sharma-strongly-praised-shami-said-maharathi-of-reverse-swing
[email protected] । Oct 6 2019 6:09PM

रोहित ने पारी का आगाज करते हुए पदार्पण टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़े। उन्होंने कहा कि हमने उसे इस तरह की परिस्थितियों में आज ही गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा, बल्कि पहले भी देखा है।

विशाखापत्तनम। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लगता है कि मोहम्मद शमी का रिवर्स स्विंग कला में महारत हासिल करना भारत के लिये धीमी पिचों पर ‘बड़ा फायेदमंद’ साबित हो रहा है। शमी ने टेस्ट मैच में पांचवीं बार पांच विकेट हासिल किये जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से आसानी से मात दी।

इसे भी पढ़ें: मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर अश्विन ने रच दिया यह इतिहास

रोहित ने पारी का आगाज करते हुए पदार्पण टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़े। उन्होंने कहा कि हमने उसे इस तरह की परिस्थितियों में आज ही गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा, बल्कि पहले भी देखा है। मुझे अब भी याद है जब कोलकाता में 2013 में हमने एक साथ पदार्पण किया था तो पिच हालांकि बिलकुल इस जैसी नहीं थी लेकिन चौथे और पांचवें दिन, पिच थोड़ी धीमी हो गयी थी। 

इसे भी पढ़ें: रोहित का ऐतिहासिक शतक, टेस्ट में रोमांचक मोड़ पर टीम इंडिया

उन्होंने कहा कि इन पिचों में कैसे गेंदबाजी की जाये। जब वह जान जाता है कि कुछ मदद मिलेगी तो वह रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है। रोहित को लगता है कि रिवर्स स्विंग को डालना इतना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब गेंद रिवर्स हो रही होती है तो तब गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। आपको सही क्षेत्र में गेंद डालनी होती है, सुनिश्चित करना होता है कि गेंद आफ-स्टंप की ओर ही हो और यह मिडिल-स्टंप पर हिट करे। उसने अब इस कला में महारत हासिल कर ली है, वह पुरानी गेंद से भी रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़