रोहित शर्मा स्वदेश लौटे, सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे

rohit-sharma-returns-home-will-not-play-in-sydney-test
[email protected] । Dec 31 2018 1:27PM

मेलबर्न में पहली पारी में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और बीसीसीआई ने उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी का चयन भी नहीं किया है।

 नयी दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा बेटी के जन्म के कारण स्वदेश लौट गये हैं और वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के बयान के अनुसार रोहित 12 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिये आठ जनवरी को टीम से जुड़ेंगे। रोहित की पत्नी रितिका ने रविवार को मुंबई में लड़की को जन्म दिया और यह बल्लेबाज मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत की 137 रन से जीत के तुरंत बाद मुंबई के लिये रवाना हो गया था। 

मेलबर्न में पहली पारी में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और बीसीसीआई ने उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी का चयन भी नहीं किया है। भारत अभी श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। बीसीसीआई ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘‘भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 30 दिसंबर को मुंबई रवाना हो गये थे। उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। बीसीसीआई रोहित को जिंदगी के नये अध्याय की शुरूआत के लिये बधाई देता है।’’


यह भी पढ़ें: भारत की शीर्ष स्तरीय गेंदबाजी का सामना करने में नाकाम रहे: पेन

बयान के अनुसार, ‘‘रोहित आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। टेस्ट टीम में उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं चुना गया है। वह (रोहित) आठ जनवरी को एकदिवसीय टीम से जुड़ेंगे जब टीम 12 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये तैयारी शुरू करेगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़