IOC के ओलंपिक चैनल की शानदार पहल, अब हिन्दी में भी होगा ओलंपिक का सफर

rijiju-and-batra-congratulate-olympic-channel-on-starting-hindi-service
[email protected] । Nov 18 2019 6:02PM

इस पहल की सराहना करते हुए रीजीजू ने ट्वीट किया कि मुझे बेहद खुशी हो रही हैं की ओलंपिक चैनल में हिंदी अब एक आधिकारिक भाषा हैं। अब इस माध्यम से भारत के ओलंपिक सफर और अपने चहेते खिलाड़ियों के बारे में हिंदी में जान सकते है।

नयी दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने ओलंपिक चैनल के हिन्दी सेवा शुरू करने को सोमवार को ‘शानदार पहल’ करार दिया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ओलंपिक चैनल हिन्दी चैनल की शुरुआत 13 नवंबर को हुई थी। खेल के प्रशंसक आधिकारिक ओलंपिक चैनल की वेबसाइट और इसके मोबाइल ऐप पर डिजिटल सामग्री का उपयोग कर सकते हैं।

इस पहल की सराहना करते हुए रीजीजू ने ट्वीट किया कि मुझे बेहद खुशी हो रही हैं की ओलंपिक चैनल में हिंदी अब एक आधिकारिक भाषा हैं। अब इस माध्यम से भारत के ओलंपिक सफर और अपने चहेते खिलाड़ियों के बारे में हिंदी में जान सकते है। इस फैसले से ओलंपिक अभियान को भारत में बहुत बढ़ावा मिलेगा। बत्रा ने आईओसी अध्यक्ष थामस बाक को पत्र लिख कर इस शुरुआत के लिए आभार व्यक्त किया और इसे ‘शानदार पहल’ करार दिया। बत्रा ने अपने पत्र में कहा कि इस पहल के माध्यम से भारत और दुनिया भर के हिन्दी भाषी लोग ओलंपिक चैनल का लुत्फ उठा पायेंगे और स्थानीय खिलाड़ियों से जुड़ी जानकारी को बेहतर तरीके से हासिल कर पायेगे। इस पहल से भारत में ओलंपिक अभियान को और मजबूती मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, दो गोल्ड सहित जीते 9 पदक

आईओसी वैश्विक ओलंपिक चैनल के महाप्रबंधक मार्क पार्कमैन ने कहा कि बढ़ते हुए बाजारों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का यह शानदार तरीका है। इसमें लोगों को ओलंपिक की महान कहानियों के बारे में ऐसे समझाया जाता है जिसमें वह आसानी से समझ सके। हिन्दी‘ओलंपिक चैनल डाट काम’ और उसके मोबाइल एप्लिकेशन पर वैश्विक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दी जाने वाली 12 भाषाओं में से एक है। इससे अब प्रशंसकों और उपयोगकर्ताओं के पास ओलंपिक चैनल का हिंदी में अनुभव करने का विकल्प होगा। इस में प्रशंसकों के पास स्थानीय खिलाड़ियों की जानकरियों के साथ ओलंपिक पर बनी भारतीय एथलीटों, टीम और खेलों से जुड़ी वृत चित्र को देखने का विकल्प होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़