भारत दौरे से बाहर होने के बाद हेजलवुड बोले, विश्राम काफी लाभदायक रहा

relapse-due-to-injury-from-india-tour-profitable-says-hazelwood
[email protected] । Jan 10 2020 11:40AM

चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि मुश्किलों के बावजूद विश्राम काफी लाभकारी रहा।ऑस्ट्रेलिया अपने आगामी दौरे में तीन वनडे मैच खेलेंगे। इनमें से पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा।

सिडनी। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चोट के कारण तीन सप्ताह के विश्राम को ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले मुश्किलों के बावजूद लाभदायक करार दिया। हेजलवुड की अपनी सटीक गेंदबाजी के कारण अक्सर ग्लेन मैकग्रा से तुलना की जाती है। उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni जल्द ही वनडे क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, हेड कोच रवि शास्त्री ने दिए संकेत

उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेरल्ड’ ने कहा कि यह इस (भारत) दौरे को देखते हुए मुश्किलों के बावजूद लाभकारी रहा। मैं बीबीएल के दो मैचों में अपने प्रदर्शन से खुश हूं और मुझे खुशी है कि मुझे सीमित ओवरों के दो मैच खेलने का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया अपने आगामी दौरे में तीन वनडे मैच खेलेंगे। इनमें से पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़