रीयाल मैड्रिड ने बेटिस को 1-0 से हराया, मैच का एकमात्र गोल डेनी कार्वाजल ने किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 29 2021 9:55AM
पेरिस सेंट जर्मेन ने इस हफ्ते स्वीकार किया था कि उसने काइलान एमबापे से अनुबंध की मैड्रिड की पेशकश को ठुकरा दिया है। फ्रांस के क्लब ने हालांकि कहा है कि वह अब भी एमबापे के ट्रांस्फर पर बात करने के लिए तैयार है।
बार्सीलोना। रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को यहां स्पेनिश फुटबॉल लीग में रीयाल बेटिस को 1-0 से हराया। मैच का एकमात्र गोल डेनी कार्वाजल ने 61वें मिनट में किया। विनिसियस जूनियर ने शानदार मूव बनाते हुए गेंद को करीम बेनजेमा की ओर बढ़ाया। बेनजेमा ने कार्वाजल को पास दिया जिन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की। मंगलवार रात खिलाड़ियों के ट्रांस्फर की समय सीमा खत्म होने से पहले यह मैड्रिड का आखिरी मैच था।
पेरिस सेंट जर्मेन ने इस हफ्ते स्वीकार किया था कि उसने काइलान एमबापे से अनुबंध की मैड्रिड की पेशकश को ठुकरा दिया है। फ्रांस के क्लब ने हालांकि कहा है कि वह अब भी एमबापे के ट्रांस्फर पर बात करने के लिए तैयार है। अन्य मुकाबलों में सेविला ने एल्शे से 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि एथलेटिक बिलबाओ ने सेल्टा विगो को 1-0 से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की। रीयाल सोसिदाद ने लेवांटे को 1-0 से हराया।🏁 FT: @RealBetis_en 0-1 @realmadriden
— Real Madrid C.F. 🇬🇧🇺🇸 (@realmadriden) August 28, 2021
⚽ @DaniCarvajal92 61'#Emirates | #HalaMadrid pic.twitter.com/2VOmSFcLOI
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़