ENGvIND: टीम में बड़ा फेरबदल! पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को मिला मौका

prithvi-shaw-hanuma-vihari-called-up-vijay-kuldeep-dropped
[email protected] । Aug 23 2018 8:41AM

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और आंध्रप्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज जी हनुमा विहारी को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

नयी दिल्ली। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और आंध्रप्रदेश के मध्यक्रम के बल्लेबाज जी हनुमा विहारी को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है अनुभवी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव को अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में जगह देने के लिये बाहर किया गया । इंग्लैंड की तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर तीसरे स्पिनर की जरूरत नहीं है

विजय ने बर्मिंघम में दो पारियों में 20 और छह रन बनाये थे जबकि शिखर धवन और केएल राहुल बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत को इस साल अंडर 19 विश्व कप जिताने वाले साव को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। चौथा टेस्ट 30 अगस्त से खेला जायेगा।

टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करूण नायर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शरदुल ठाकुर, हनुमा विहारी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़