टीम इंडिया को लगा झटका, इस खिलाड़ी की चोट से बढ़ी टेंशन
युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने बायें पांव में सूजन के कारण गुरुवार को अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। चिकित्सा रिपोर्ट के आधार पर उनके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के बारे में फैसला शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान किया जाएगा। अगर साव बल्लेबाजी करते हुए असहज महसूस करते हैं तो उन्हें अंतिम एकादश में नहीं रखा जाएगा।
क्राइस्टचर्च। युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने बायें पांव में सूजन के कारण गुरुवार को अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया जिससे न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पूर्व भारतीय टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ गयी है। सूत्रों के अनुसार साव के खून की जांच की जाएगी जिससे सूजन के कारणों का पता लगाया जा सके।
इसे भी पढ़ें: अंजिक्य रहाणे ने टीम इंडिया को दिया जीत का मूल मंत्र, बताया कैसे मिलेगी जीत
चिकित्सा रिपोर्ट के आधार पर उनके दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के बारे में फैसला शुक्रवार को अभ्यास सत्र के दौरान किया जाएगा। अगर साव बल्लेबाजी करते हुए असहज महसूस करते हैं तो उन्हें अंतिम एकादश में नहीं रखा जाएगा। शुभमान गिल ने गुरुवार को नेट पर अच्छा समय बिताया और साव के फिट नहीं हो पाने पर उन्हें मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिये कहा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: 16 साल की शेफाली वर्मा ने मचाया टी20 विश्व कप में धमाल, स्मृति मंधाना ने की तारीफ
मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को नेट्स पर गिल पर अतिरिक्त ध्यान दिया। इस बीच उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को फुटवर्क को लेकर कुछ टिप्स भी दिये। साव पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे तथा 16 और 14 रन ही बना पाये थे।
अन्य न्यूज़