स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट के साक्षात्कार से स्तब्ध हैं रिकी पोंटिंग

ponting-shocked-by-interviews-of-smith-and-bancroft
[email protected] । Dec 27 2018 8:58AM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्टीव स्मिथ की प्रतिबंध हटने के बाद आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान के रूप में वापसी का समर्थन किया।

मेलबर्न। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग प्रतिबंधित बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्राफ्ट के साक्षात्कार का प्रसारण होने से स्तब्ध हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि गेंद से छेड़छाड़ का मामला फिर से चर्चा में आने से वर्तमान टीम का ध्यान भंग नहीं होगा। पोंटिंग ने स्मिथ की प्रतिबंध हटने के बाद आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान के रूप में वापसी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वह जो कुछ हुआ उसके बाद वह बेहतर नेतृत्वकर्ता के रूप में वापसी करेगा। स्मिथ और बैनक्राफ्ट दोनों के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अलग अलग साक्षात्कार लिये जिनका फॉक्स क्रिकेट पर प्रसारण किया गया। इन दोनों इस साल के शुरू में केपटाउन में हुई घटना पर अपनी बात कही है।

इसे भी पढ़ें : गेंद से छेड़छाड़ मामले में बेनक्रॉफ्ट का खुलासा, डेविड वार्नर के उकसावे में हुई छेड़खानी

पोंटिंग हालांकि इससे खुश नहीं दिखे। उन्होंने क्रिकेट–काम–एयू से कहा, ‘मीडिया के दृष्टिकोण से आप समझ सकते हो कि आज इनका प्रसारण क्यों किया गया लेकिन मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि खिलाड़ी या क्रिकेट आस्ट्रेलिया इससे खुश होंगे क्योंकि आज का दिन आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में खास होता है। इसलिए हमें देखना होगा कि इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने (साक्षात्कार होने के बाद) कुछ हेडलाइन्स देखी और जिससे मैं स्तब्ध रह गया। कुछ बातें ऐसी कही गयी जिनसे मैं स्तब्ध रह गया। उस घटना को नौ महीने हो गये हैं और अब भी उस बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़