PCB ने पाक कोच मिकी आर्थर सहित कोचिंग स्टाफ को किया बर्खास्त
विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि मुख्य कोच मिकी आर्थर और उनके सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल नहीं बढाया जायेगा। पीसीबी ने आर्थर, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर , गेंदबाजी कोच अजहर महमूद और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के अनुबंध नहीं बढाने का फैसला लेते हुए कहा कि बेहतर प्रक्रिया से नियुक्तियां की जायेंगी।
लाहौर। विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि मुख्य कोच मिकी आर्थर और उनके सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल नहीं बढाया जायेगा। पीसीबी ने आर्थर, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर , गेंदबाजी कोच अजहर महमूद और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के अनुबंध नहीं बढाने का फैसला लेते हुए कहा कि बेहतर प्रक्रिया से नियुक्तियां की जायेंगी।
📰 PCB to revamp national coaching set-up
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 7, 2019
MORE 🔽 https://t.co/R2yC8HWQdt pic.twitter.com/JLil3ApELm
पीसीबी की क्रिकेट समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसले लिये गए। पाकिस्तान विश्व कप में नाकआउट चरण में भी नहीं पहुंच सका था। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि पीसीबी अब चारों पदों के लिये विज्ञापन देगा और उच्च स्तर पर आवेदन मंगवायेगा। सुझाव पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी को दे दिये गए हैं।
इसे भी पढ़ें: इस्लामाबाद में "भारत समर्थक बैनर" को पाक पुलिस ने हटाया, एक शख्स गिरफ्तार
मनी ने कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है और उसका मानना है कि अब नये सिरे से आगाज करना होगा। पीसीबी की ओर से मैं मिकी आर्थर, ग्रांट फ्लावर, ग्रांट लुडेन और अजहर महमूद को धन्यवाद देता हूं। हम उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना भी देते हैं।
अन्य न्यूज़