पैट कमिंस ने अपनी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, कपल का है 9 महीने का बेटा
पैट और बेकी पहली बार 2013 में मिले थे और उनकी पहली मुलाकात में ही पैट को बेकी काफी ज्यादा पसंद आ गई थी। दोस्ती प्यार में तब्दील हुई और अब दोंनो ने शादी कर ली। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन पैट और बेकी के उम्र में काफी बड़ा फासला है।
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी मंगेतर बेकी बोस्टन से शादी रचा ली है। पैट और बेकी ने न्यू साउथ वेल्स राज्य की एक कोस्टल सिटी बार्यन बे में शादी की है। बता दें कि दोनों का 9 महीने का बेटा भी है। कपल ने जून 2020 में सगाई की थी और इस शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर नाथन लायन और उनकी पत्नी एमा मैकार्थी भी शामिल हुई। बता दें कि कपल ने जिस वेन्यू में शादी की वो प्रीमियम प्रॉपर्टी है और उसका एक रात का किराया 7 हजार डॉलर से भी अधिक है। इस बंगले में एक स्वीमिंग पूल , टेनिस कोर्ट और चार बेडरूम के अलावा गेस्ट रुम भी हैं।
इसे भी पढ़ें: CWG 2022: पहले मैच में घाना से भिड़ेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, कप्तान मनप्रीत ने टीम को दी ये सलाह
जानकारी के लिए बता दें कि पैट और बेकी पहली बार 2013 में मिले थे और उनकी पहली मुलाकात में ही पैट को बेकी काफी ज्यादा पसंद आ गई थी। दोस्ती प्यार में तब्दील हुई और अब दोंनो ने शादी कर ली। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन पैट और बेकी के उम्र में काफी बड़ा फासला है। बेकी की उम्र पैट से 3 साल ज्यादा है। एक-दूसरे को 6 सालों से डेट करने के बाद साल 2020 में दोनों ने सगाई कर ली। पैट और बेकी पहले ही शादी कर लेना चाहते थे लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दोनों की शादी टलती चली गई। इसी बीच, पिछले साल अक्टूबर में बेकी ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम एल्बी है।
अन्य न्यूज़