पाकिस्तानी मुख्य कोच का दावा, अंडर-19 विश्व कप में भारत को हरा सकते हैं हम

pakistani-head-coach-claims-we-can-beat-india-in-under-19-world-cup
[email protected] । Jan 10 2020 5:06PM

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद ने कहा कि उनकी अंडर 19 टीम भारत को आसानी से हरा सकती है। 17 जनवरी से यह मैच शुरू हो जाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान ने बीते समय में दो बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता है।

कराची। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज और अंडर-19 टीम के मुख्य कोच एजाज अहमद को लगता है कि उनकी टीम 17 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले आगामी आईसीसी युवा विश्व कप में गत चैम्पियन और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हरा सकती है। 

इसे भी पढ़ें: विराट एंड कंपनी के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बन सकते हैं परेशानी

एजाज ने कहा कि भारत में क्रिकेट की बहुत बढ़िया व्यवस्था है और यह संयोजित भी है लेकिन मैं जानता हूं कि जब हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो हम ज्यादा जुनूनी हो जाते हैं। इसलिये हमने हाल में एशियाई एमर्जिंग नेशन्स कप के सेमीफाइनल में भी उन्हें हरा दिया था। 

इसे भी पढ़ें: खेलो इंडिया प्रैक्टिस के दौरान 12 साल की तीरंदाज के गले से आर-पार हुआ तीर

एजाज ने कहा कि बीते समय में भी हम भारत को इस जुनून की वजह से ही हरा सके और इस बार भी मैं जानता हूं कि हमारे खिलाड़ियों का जुनून उन पर भारी पड़ेगा, हालांकि उनकी टीम काफी मजबूत है। पाकिस्तान ने बीते समय में दो बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़