पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, 16 साल का यह युवा खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच
पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को बांग्लादेश को पारी और 44 रन से हराकर दो टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम की। दूसरी पारी में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने नसीम शाह मैच में 26 रन देकर चार विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।
रावलपिंडी। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को बांग्लादेश को पारी और 44 रन से हराकर दो टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम की। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में छह विकेट पर 126 रन से की लेकिन सपाट पिच होने के बाद भी उसकी पूरी टीम 168 रन पर आउट हो गयी।
Pakistan win by an innings and 44 runs!
— ICC (@ICC) February 10, 2020
It was only a matter of time on the fourth morning after Naseem Shah's hat-trick set it up the previous day!#PAKvBAN SCORECARD: https://t.co/RUiGxTE1nB pic.twitter.com/PaGu3CfBy7
बांग्लादेश ने इससे पहले पहली पारी में 233 रन बनाये थे जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम (143) और शान मसूद (100) की शतकीय पारी से 445 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने नसीम शाह मैच में 26 रन देकर चार विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।
नसीम हालांकि पसली में दर्द के कारण सोमवार को मैदान में नहीं उतरे लेकिन पाकिस्तान ने बांग्लादेश के बाकी चारों विकेट 90 मिनट के अंदर चटका दिये। बांग्लादेश के लिए पिछले 11 टेस्ट में यह 10वीं हार है जबकि उन्होंने एक मैच ड्रा खेला। बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने दिन की शुरुआत तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर चौके साथ की लेकिन इस ओवर में वह 41 रन के स्कोर पर पगबाधा हो गये।
Five wickets in the match ✔️
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 10, 2020
Hat-trick ✔️
Man of the Match ✔️
Well done @iNaseemShah 👏#PAKvBAN pic.twitter.com/XJVgHYpn2T
इसे भी पढ़ें: IND vs NZ: तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम में हुई इन दो खिलाड़ियों की एंट्री
लिटन दास (29) और नीचले क्रम के बल्लेबाज रूबेल हुसैन ने पाकिस्तान को 11.5 ओवर तक सफलता से महरुम रखा लेकिन मोहम्मद अब्बास ने रूबेल को पगबाधा कर के उनकी पांच रन की पारी का अंत किया। यासिर शाह ने इसके बाद दास और अबु जायेद का विकेट लेकर मैच खत्म किया। इस जीत से पाकिस्तान ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए 60 अंक हासिल किये जिससे उसके 140 अंक हो गये। नौ टीमों की इस चैम्पियनशिप में भारत 360 अंक के साथ शीर्ष पर है जिसके बाद दूसरे पायदान पर आस्ट्रेलिया (246) और इंग्लैंड (146) है।
अन्य न्यूज़