क्रिस्टियानो रोनाल्डो के समर्थकों द्वारा लगाए गए पुर्तगाली ध्वज को नष्ट करने के मामले में एक गिरफ्तार

Cristiano Ronaldo
ANI

फीफा विश्व कप से पहले दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रशंसकों द्वारा यहां पनूर इलाके में सड़क किनारे लगाए गए पुर्तगाल के ध्वज को कथित तौर पर नष्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस यूरोपीय देश का ध्वज फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

कन्नूर (केरल)। फीफा विश्व कप से पहले दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रशंसकों द्वारा यहां पनूर इलाके में सड़क किनारे लगाए गए पुर्तगाल के ध्वज को कथित तौर पर नष्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस यूरोपीय देश का ध्वज फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

इसे भी पढ़ें: प्री मेच्योर बेबी में अंधेपन का बढ़ रहा है खतरा, जानिए बचाव के उपाय

कुछ का दावा है कि यह व्यक्ति कथित तौर पर भाजपा का समर्थक है और उसने गलती से यह राजनीतिक पार्टी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (एसडीपीआई) का ध्वज समझ लिया था।

इसे भी पढ़ें: भारतीय मीडिया-मनोरंजन उद्योग का कारोबार 27 से 29 अरब डॉलर के बीच: रिपोर्ट

एसडीपीआई को प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) ने एक दशक पहले गठित किया था। पुलिस ने हालांकि कहा कि यह व्यक्ति भले ही भाजपा का समर्थक हो सकता है लेकिन उसने नशे की हालत में यह हरकत की। कतर में होने वाले फीफा विश्व कप से पहले केरल में फुटबॉल का शुमार चढ़ गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़