विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, रिजिजू ने पर्यावरण-अनुकूल खेल सुविधाओं का किया वादा
उन्होंने कहा कि यह लंबे अभियान की शुरूआत है। हम साइ स्टेडियमों और अकादमियों में कई पौधे लगायेंगे। हमारे सभी संस्थान पर्यावरण के अनुकूल होंगे। खेलमंत्री ने खिलाड़ियों से भी मुलाकात करके उनके प्रशिक्षण और सुविधाओं के बारे में पूछा।
नयी दिल्ली। नये खेलमंत्री किरन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण की सभी अकादमियां और स्टेडियम हरे भरे होंगे। कुछ दिन पहले खेलमंत्री बने रिजिजू ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अशोक का पौधा लगाया।
Let's encourage everyone to plant at least 8-10 saplings on#WorldEnvironmentDay Today I joined the Secy Youth Affairs & Sports, DG @Media_SAI , players and planted Saplings at Jawaharlal Nehru Stadium, New Delhi. pic.twitter.com/tho7fybsUv
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 5, 2019
इसे भी पढ़ें: ओलंपिक पदकों की संख्या बढ़ाने के लिए करेंगे काम: किरण रिजिजू
उन्होंने कहा कि यह लंबे अभियान की शुरूआत है। हम साइ स्टेडियमों और अकादमियों में कई पौधे लगायेंगे। हमारे सभी संस्थान पर्यावरण के अनुकूल होंगे। खेलमंत्री ने खिलाड़ियों से भी मुलाकात करके उनके प्रशिक्षण और सुविधाओं के बारे में पूछा।
अन्य न्यूज़