विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, रिजिजू ने पर्यावरण-अनुकूल खेल सुविधाओं का किया वादा

on-the-occasion-of-world-environment-day-rijiju-promises-environment-friendly-sports-facility

उन्होंने कहा कि यह लंबे अभियान की शुरूआत है। हम साइ स्टेडियमों और अकादमियों में कई पौधे लगायेंगे। हमारे सभी संस्थान पर्यावरण के अनुकूल होंगे। खेलमंत्री ने खिलाड़ियों से भी मुलाकात करके उनके प्रशिक्षण और सुविधाओं के बारे में पूछा।

नयी दिल्ली। नये खेलमंत्री किरन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण की सभी अकादमियां और स्टेडियम हरे भरे होंगे। कुछ दिन पहले खेलमंत्री बने रिजिजू ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अशोक का पौधा लगाया।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक पदकों की संख्या बढ़ाने के लिए करेंगे काम: किरण रिजिजू

उन्होंने कहा कि यह लंबे अभियान की शुरूआत है। हम साइ स्टेडियमों और अकादमियों में कई पौधे लगायेंगे। हमारे सभी संस्थान पर्यावरण के अनुकूल होंगे। खेलमंत्री ने खिलाड़ियों से भी मुलाकात करके उनके प्रशिक्षण और सुविधाओं के बारे में पूछा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़