US Open में छाया Novak Djokovic का जादू, मेदवेदेव को हराकर रिकॉर्ड 24वें ग्रैंडस्लैम पर किया कब्जा

Novak Djokovic australian open
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Sep 11 2023 12:32PM

लगभग एक जैसी शैली में खेलने वाले दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला रोचक रहा। दर्शकों ने इसका पूरा मजा लिया और जीतने के बाद जोकोविच कोर्ट पर ही बैठ गए और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। अपनी पूरी ऊर्जा का इस्तेमाल करके जोकोविच ने 6-3, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की।

न्यूयॉर्क। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन 2023 में पुरुष एकल खिताब जीत लिया है। लगभग पौने दो घंटे तक चले फाइनल मुकाबले में उन्होंने रुस के डेनिल मेदवेदेदेव को हराकर रिकॉर्ड 24वां एकल ग्रैंडस्लैम जीता है। न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नोवाक ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। इसी के साथ नोवाक जोकोविच ओपन ऐरा में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए है।

इस जीत के साथ ही 36 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को पछाड़ दिया है। सेरेना विलियम्स कुल 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकी है। बता दें कि जैसे ही नोवाक जोकोविच एक और ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लेंगे वैसे ही वो टेनिस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी के साथ वो मार्गरेट कोर्ट से भी आगे निकल जाएंगे जो 24 खिताब जीत चुकी है।

रोचक रहा दोनों के बीच मुकाबला

लगभग एक जैसी शैली में खेलने वाले दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला रोचक रहा। दर्शकों ने इसका पूरा मजा लिया और जीतने के बाद जोकोविच कोर्ट पर ही बैठ गए और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। अपनी पूरी ऊर्जा का इस्तेमाल करके जोकोविच ने 6-3, 7-6, 6-3 से जीत दर्ज की।

जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यहां खड़े होकर 24वें ग्रैंडस्लैम के बारे में बात करूंगा। मुझे कभी नहीं लगा था कि यह सच होगा।’’ ओपन युग में सबसे उम्रदराज चैम्पियन बने सर्बिया के इस खिलाड़ी ने कहा ,‘‘पिछले कुछ साल में मुझे लगने लगा था कि शायद मैं ऐसा कर सकता हूं। शायद इतिहास रच सकता हूं।’’ उन्होंने सेरेना विलियम्स को पछाड़ा जिनके नाम 23 ग्रैंडस्लैम हैं। ओपन युग में 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं हालांकि मार्गरेट कोर्ट के भी इतने ही खिताब हैं लेकिन उनमें से 13 पेशेवरों को स्लैम टूर्नामेंटों में शामिल किये जाने से पहले के हैं।

बता दें कि इस मैच के दौरान पहला सेट जोकोविच ने आसानी से अपने नाम किया। मगर दूसरे सेट में मेदवेदेव ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। मैच के दौरान जोकोविच कई बार परेशान भी रहे। मगर वो लगातार कोशिश करते रहे और हर सेट के साथ जीत की तरफ कदम बढ़ाते रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़