अफगान तेज गेंदबाज नवीन उल हक बोले- अच्छी जीत लेकिन आत्ममुग्धता से बचना होगा

Afghan pacer Naveen-ul-Haq

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि, अच्छी जीत लेकिन आत्ममुग्धता से बचना होगा।मुजीब उर रहमान (20 रन देकर पांच) और राशिद खान (नौ रन देकर चार) की घातक गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 60 रन पर आउट करने 130 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

शारजाह।अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने कहा कि स्कॉटलैंड पर 130 रन की बड़ी जीत से उनकी टीम संतुष्ट नहीं होगी क्योंकि टी20 विश्व कप में उसे आगे भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों की कड़ी चुनौती का सामना करना है। मुजीब उर रहमान (20 रन देकर पांच) और राशिद खान (नौ रन देकर चार) की घातक गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 60 रन पर आउट करने 130 रन से बड़ी जीत दर्ज की। हक को भी एक विकेट मिला।

इसे भी पढ़ें: तालिबान राज में अफगानिस्तान का राष्ट्रगान गाकर रो पड़े अफगान खिलाड़ी, वीडियो ने किया सभी को इमोशनल

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते चार विकेट पर 190 रन बनाये थे। हक ने टीम की जीत के बाद कहा, ‘‘हमें टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत के लिये इस तरह की जीत की जरूरत थी, लेकिन हम इस जीत से संतुष्ट नहीं होंगे। हमें अब आगे के मैचों के बारे में सोचना होगा। हम इस जीत का आनंद लेंगे, यह एक शानदार मैच था, लेकिन टूर्नामेंट में अभी हमें चार मैच और खेलने हैं। ’’ उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट की अच्छी तैयारी की थी और यह उनके प्रयास में भी दिखा। हक ने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ी इसके लिए तैयार थे। हम अच्छी तरह से तैयार थे। हमारे कई खिलाड़ी विभिन्न लीग में खेल रहे थे, इसलिए सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट और इस मैच के लिए तैयार थे। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़