भारत से मुकाबले से पहले क्षेत्ररक्षण में सुधार जरूरी: सरफराज
आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान केवल 266 रन ही बना पाया और उसे 41 से हार का सामना करना पड़ा।
टांटन। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ लचर क्षेत्ररक्षण के बाद अपने साथियों से भारत के खिलाफ होने वाले विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच से पूर्व इस विभाग में सुधार करने के लिये कहा है। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाये जिसके जवाब में पाकिस्तान केवल 266 रन ही बना पाया और उसे 41 से हार का सामना करना पड़ा। सरफराज ने बुधवार को मैच के बाद कहा, ‘‘हमने सभी विभागों में कई गलतियां की। मैं अपने क्षेत्ररक्षण से काफी निराश हूं। यह उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। भारत के खिलाफ खेलने से पहले हमें इसमें सुधार के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी। भारत के खिलाफ कोई बहाना नहीं चल सकता।’’
#SarfarazAhmed is still battling hard for his side – he has 32 with his team requiring 78 from 10 overs.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 12, 2019
Follow the rest of the match on the official #CWC19 app
👉 https://t.co/whJQyCahHr
👉 https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/xwkBMk4tk2
पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराया था क्योंकि इयोन मोर्गन की टीम का क्षेत्ररक्षण खराब रहा था। आस्ट्रेलिया के खिलाफ हालांकि भूमिकाएं बदल गयी तथा पाकिस्तान को कैच टपकाने, लचर क्षेत्ररक्षण और ओवरथ्रो की वजह से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के लिये हालांकि मैच में कुछ सकारात्मक पक्ष भी रहे जिनमें मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी भी है जिन्होंने 30 रन देकर पांच विकेट लिये।
इसे भी पढ़ें: लोकेश राहुल को द्रविड़ की तरह एकदिवसीय खिलाड़ी बनाना चाहते है बांगड़
सरफराज ने कहा, ‘‘अगर आप मैच के सकारात्मक पक्षों पर बात करेंगे तो वह मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी रही। यह अगले मैच से पहले हमारे लिये काफी अहम है। वह विश्वस्तरीय गेंदबाज है। जब वह गेंद स्विंग कराता है तो फिर उसे खेलना मुश्किल होता है। जब सीम और स्विंग की परिस्थितियां होती हैं तो वह और मुश्किलें पैदा करता है।’’
अन्य न्यूज़