दिलचस्प मोड़ पर एनबीए चैंपियनशिप, इस साल किए गए हैं महत्वपूर्ण बदलाव

basketball
प्रतिरूप फोटो
अंकित सिंह । May 20 2021 8:59PM

निर्णय में कहा गया है कि महामारी के कारण अनुबंध संभावित खिलाड़ियों के वेतन की कटौती 20% से ज्यादा नहीं हो सकती। आगे के सीजन में वेतन सीमा और कर स्तर पिछले सीजन की तुलना में 3 से 10% तक बढ़ सकता है।

एनबीए चैंपियनशिप 2020-21 के प्लेऑफ का दौर जारी है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसके शेड्यूल में परिवर्तन किया गया था। एनबीए की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने पहले ही 2020-21 सीजन के लिए जिन समझौतों को मंजूरी दी उसे दिसंबर में ही लागू कर दिया गया था। जो निर्णय लिए गए उसमें खिलाड़ियों के वेतन से संबंधित भी नियम शामिल था। निर्णय में कहा गया है कि महामारी के कारण अनुबंध संभावित खिलाड़ियों के वेतन की कटौती 20% से ज्यादा नहीं हो सकती। आगे के सीजन में वेतन सीमा और कर स्तर पिछले सीजन की तुलना में 3 से 10% तक बढ़ सकता है।

रेगुलर सीजन का पहला हिस्सा 22 दिसंबर 2020 से 4 मार्च 2021 तक हुआ था। 5 मार्च से 10 मार्च के बीच ऑल स्टार ब्रेक का आयोजन हुआ। 11 मार्च से 16 मई तक सीजन का दूसरा हिस्सा रहा। 18 से 21 मई के बीच प्ले इन टूर्नामेंट खेला गया। 2021 का एनबीए प्लेऑफ सीजन 22 मई से शुरू होकर 22 जुलाई 2021 तक चलेगा। 

इसे भी पढ़ें: हसी ने कहा- T20 वर्ल्ड कप कहीं और हो, भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी टीमें

ओलंपिक शुरू होने से पहले जुलाई के मध्य तक सीजन को पूरा करना है। इसका मतलब साफ है कि लीग के महत्वपूर्ण खिलाड़ी टोक्यो में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। महामारी के कारण पहले सीजन के समापन के साथ दूसरा सीजन 2 महीने के बाद ही शुरू हो जाएगा। अब आपको एनबीए की बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में बताते हैं। इस बार 82 की जगह 72 दिन ही होंगे। सभी टीमों ने इस पर अपनी सहमति प्रदान की थी। कोरोना महामारी की वजह से सीजन को छोटा किया गया था।

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज पुरुष टेस्ट टीम को लगा कोविड-19 टीका का पहला डोज

ऑल स्टार गेम फरवरी की बजाय 5 मार्च से 10 मार्च के बीच में हुआ। कार्यक्रम के अनुसार 1 दिसंबर से प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया था। ट्रेनिंग कैंप का दूसरा हिस्सा पहले के खत्म होने के साथ ही शुरू हो गया। इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार इस पिछले सीज़न में कैप 109.14 मिलियन डॉलर है, जिसमें कर स्तर 132,627,000 डॉलर है। वेतन सीमा और कर स्तर पिछले सीज़न की तुलना में न्यूनतम 3% और अधिकतम 10% तक बढ़ जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़