नाओमी ओसाका चीन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची

naomi-osaka-reaches-second-round-of-china-open
[email protected] । Sep 29 2019 4:34PM

अब ओसाका का सामना जर्मनी की आंद्रिया पेतकोविच से होगा। वहीं दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सिमोना हालेप ने पीठ की समस्या के बावजूद क्वालीफायर रेबेका पीटरसन पर 6-1 6-1 से जीत हासिल की। वीनस विलियम्स ने बारबोरा स्ट्राइकोवा पर 6-3 4-6 7-5 की जीत से अगले दौर में प्रवेश किया।

बीजिंग। जापान की दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका ने रविवार को अमेरिका की जेसिका पेगुला को शिकस्त देकर चीन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और चौथी वरीय ओसाका ने 26 गलतियों के बावजूद जेसिका पर 6-3 7-6 से जीत हासिल की। 

इसे भी पढ़ें: टेबल टेनिस टूर्नामेंट में छाया भारत के जूनियर लड़कों का जलवा, जीता कांस्य पदक

अब ओसाका का सामना जर्मनी की आंद्रिया पेतकोविच से होगा। वहीं दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सिमोना हालेप ने पीठ की समस्या के बावजूद क्वालीफायर रेबेका पीटरसन पर 6-1 6-1 से जीत हासिल की। वीनस विलियम्स ने बारबोरा स्ट्राइकोवा पर 6-3 4-6 7-5 की जीत से अगले दौर में प्रवेश किया। वीनस की बहन सेरेना घुटने की समस्या के कारण यहां नहीं खेल रहीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़