T20 मुंबई लीग के लिए हुई निलामी, पांच लाख में बिके सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर
नीलामी में अर्जुन को आल राउंडर वर्ग में एक लाख रूपये के आधार मूल्य में शामिल किया गया। बायें हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज अर्जुन भारत की अंडर-19 टीम के लिये अनधिकृत टेस्ट में खेल चुके हैं।
मुंबई। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को टी20 मुंबई लीग के दूसरे सत्र के लिये आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने शनिवार को पांच लाख रूपये में खरीदा। सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड दूत हैं। सुजीत नायक को भी पांच लाख रूपये के मूल्य में खरीदा गया। नीलामी में अर्जुन को आल राउंडर वर्ग में एक लाख रूपये के आधार मूल्य में शामिल किया गया। बायें हाथ के तेज गेंदबाज और बल्लेबाज अर्जुन भारत की अंडर-19 टीम के लिये अनधिकृत टेस्ट में खेल चुके हैं।
T20 Mumbai League: Arjun Tendulkar picked for Rs 5 lakh by Aakash Tigers Mumbai Western Suburb
— CricketCountry (@cricket_country) May 4, 2019
MORE HERE: https://t.co/wfZGkCVcOK#ArjunTendulkar #EkdumMumbai #T20MumbaiLeague pic.twitter.com/HKgMwZWavQ
इसे भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का लोकपाल को जवाब, MI से नहीं लिया आर्थिक लाभ
कई टीमों ने उनके लिये बोली लगायी। पर नार्थ मुंबई पैंथर्स ने पांच लाख रूपये की सबसे ऊंची बोली लगायी जिसके बाद नीलामी करा रहे चारू शर्मा ने दो नयी टीमों - आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब और ईगल थाणे स्ट्राइकर्स - को बराबरी करने के मौके (ओटीएम) का विकल्प दिया। दोनों टीमों ने ओटीएम का विकल्प चुना जिससे एक बैग में दो कार्ड रखे गये और मुंबई क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य उन्मेश खानविलकर ने एक कार्ड चुना जो आकाश टाइगर्स का था जिससे उन्होंने जूनियर तेंदुलकर को हासिल किया। लीग 14 मई से वानखेडे स्टेडियम में शुरू होगी।
अन्य न्यूज़