मोहम्मद आमिर ने पहले क्रिकेट से लिया संन्यास, अब पाकिस्तान को भी कहेंगे अलविदा
हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तान के बांये हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल करने और ब्रिटेन में बसने की योजना बना रहे हैं। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी। आमिर ने सितंबर 2016 में एक ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थी और वह जीवनसाथी (स्पाउज) वीजा के योग्य हैं जो उन्हें 30 महीने के लिए इंग्लैंड में रहने की अनुमति देता है।
कराची। हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तान के बांये हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल करने और ब्रिटेन में बसने की योजना बना रहे हैं। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी। आमिर ने सितंबर 2016 में एक ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थी और वह जीवनसाथी (स्पाउज) वीजा के योग्य हैं जो उन्हें 30 महीने के लिए इंग्लैंड में रहने की अनुमति देता है।
Thank you PCB, our PM @ImranKhanPTI @wasimakramlive bhi @SAfridiOfficial bhi @waqyounis99 & @yousaf1788. Thank you and my fans for always supporting me and I hope you all will support my this decision also.see video link https://t.co/BbAYzPbncl
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) July 26, 2019
इनकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि वह निश्चित रूप से ब्रिटिश पासपोर्ट प्राप्त करने और भविष्य में स्थायी रूप से इंग्लैंड में बसने की योजना बना रहा है। सूत्र ने कहा कि जीवनसाथी के वीजा के साथ वह बिना किसी परेशानी के काम कर सकता है और ब्रिटेन के स्थायी निवासी के रूप में वहां मिलने वाले फायदों का लुत्फ उठा सकता है। इसी वजह से वह इंग्लैंड में एक घर खरीदने की भी योजना बना रहा है।
इसे भी पढ़ें: मलिंगा के संन्यास पर बुमराह बोले, उनका प्रशंसक बना रहूंगा
सत्ताईस वर्षीय आमिर में अभी काफी क्रिकेट बचा है, उसने शुक्रवार को खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। उनके प्रशंसकों के लिये ब्रिटेन में बसने की योजना की खबर काफी हैरानी भरी है। सूत्र ने कहा कि वह नियमित रूप से इंग्लैंड जाता है और पिछले साल से कांउटी क्रिकेट भी खेलता है। इसलिये अब उसके लिये कोई परेशानी की बात नहीं है।
अन्य न्यूज़