मोदी को उम्मीद, महिला T20 फाइनल में नीले रंग में रंगेगा MGC

modi-hopes-mgc-in-blue-in-women-t20-final
[email protected] । Mar 7 2020 5:35PM

मौरिसन, टी20 विश्वकप के फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें, इस से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। भारतीय महिला टीम और आस्ट्रेलियाई महिला टीम को शुभकामनाएं, महिला दिवस की बधाई।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उम्मीद जतायी कि भारतीय महिला टीम रविवार को जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर उतरेगी तो स्टेडियम नीले रंग (भारतीय टीम की जर्सी) से पटा रहेगा। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर आस्ट्रेलिया के प्रधानमंधी स्काट मौरिसन के ट्वीट के जवाब में यह बात कही। 

मौरिसन ने मोदी को टैग कर के ट्वीट किया, ‘‘मोदी, मेलबर्न में कल महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में आस्ट्रेलिया का भारत से मुकाबला होगा। एमसीजी में बड़ी सख्ंया में दर्शकों के बीच दो शानदार टीमें होगी। यह एक बड़ा मौका और शानदार मैच होने जा रहा है। हर तरफ आस्ट्रेलिया का जलवा होगा।’’

इसे भी पढ़ें: PCB ने किया गांगुली के बयान का समर्थन, कहा- तटस्थ स्थल पर होगा एशिया कप

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मौरिसन, टी20 विश्वकप के फाइनल में भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें, इस से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। भारतीय महिला टीम और आस्ट्रेलियाई महिला टीम को शुभकामनाएं, महिला दिवस की बधाई।’’ मोदी ने कहा, ‘‘अच्छा खेलने वाली टीम जीते। नीले पहाड़ की तरह, एमसीजी भी कल नीले रंग से रंगा होगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़