मिकी आर्थर ने पाकिस्तान टीम में कुछ भी योगदान नहीं दिया: अब्दुल कादिर

mickey-arthur-has-contributed-nothing-to-pakistan-team-abdul-qadir
[email protected] । Jul 28 2019 1:54PM

महान स्पिनर अब्दुल कादिर नहीं चाहते कि दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर पाकिस्तान के मुख्य कोच पद पर जारी रहें और उनका कहना है कि राष्ट्रीय टीम को आगे ले जाने के लिये अन्य को भी मौका दिया जाना चाहिए। कादिर ने कहा कि वह पूर्व कप्तान वसीम अकरम के उस विचार से इत्तेफाक नहीं रखते कि आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा नया अनुबंध दिया जाना चाहिए।

कराची। महान स्पिनर अब्दुल कादिर नहीं चाहते कि दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर पाकिस्तान के मुख्य कोच पद पर जारी रहें और उनका कहना है कि राष्ट्रीय टीम को आगे ले जाने के लिये अन्य को भी मौका दिया जाना चाहिए। कादिर ने कहा कि वह पूर्व कप्तान वसीम अकरम के उस विचार से इत्तेफाक नहीं रखते कि आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा नया अनुबंध दिया जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर ने पहले क्रिकेट से लिया संन्यास, अब पाकिस्तान को भी कहेंगे अलविदा

कादिर ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं जानता हूं कि वसीम अकरम ने बोर्ड (पीसीबी) को कहा कि उन्हें आर्थर को एक और मौका देना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि यह अन्य के साथ अन्याय होगा। अन्य को भी राष्ट्रीय टीम को आगे ले जाने का मौका दिया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने रोका मोहम्मद शमी का वीजा, BCCI ने लिया तुरंत एक्शन

अकरम पीसीबी के क्रिकेट समिति के सदस्यों में एक हैं जो दो अगस्त को बैठक में राष्ट्रीय टीम के पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी और भविष्य के लिये सिफारिशें तैयार करेगी। कादिर ने कहा कि मेरी राय में मिकी आर्थर ने पाकिस्तान टीम में कुछ भी योगदान नहीं दिया है। बल्कि उन्होंने सोहेल खान, कामरान अकमल, उमर अकमल, अहमद शहजाद, इमरान खान सहित कुछ खिलाड़ियों के प्रति पक्षपात करके नुकसान पहुंचाया है जो अपने अनुभव से पाकिस्तान के लिये काफी कुछ कर सकते थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़