खेल संबंधी अध्ययन को बढावा देने के लिये माइकल जोर्डन ने दान किए दस लाख डॉलर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 29 2021 5:14PM
माइकल जोर्डन ने खेल संबंधी अध्ययन और पत्रकारिता के लिये दस लाख डॉलर दान किये है।जोर्डन ब्रांड का शुक्रगुजार है जिसने अश्वेत समुदाय के प्रतिभाशाली छात्रों की मदद के लिये निवेश करने का फैसला किया है।इससे खेल की खबरों को बनाने में समानता, संतुलन और सच्चाई सुनिश्चित होगी।
अटलांटा। महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन और नाइके के जोर्डन ब्रांड ने खेल पत्रकारिता और खेल संबंधी अध्ययन को बढावा देने के लिये मोरहाउस कॉलेज को दस लाख डॉलर देने का फैसला किया है। कॉलेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इससे वजीफों, तकनीक और शैक्षिणक कार्यक्रमों में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: WTC से पहले व्यवस्थित पृथकवास में रहेगी भारतीय टीम: आईसीसी
इसमें कहा गया ,‘‘मोरहाउस माइकल जोर्डन और जोर्डन ब्रांड का शुक्रगुजार है जिसने अश्वेत समुदाय के प्रतिभाशाली छात्रों की मदद के लिये निवेश करने का फैसला किया है।इससे खेल की खबरों को बनाने में समानता, संतुलन और सच्चाई सुनिश्चित होगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़