मैरीकॉम ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में शामिल,जरीन को हराया
छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकाम ने निकहत जरीन को 9-1 से हराकर ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनायी। अन्य नतीजों में दो बार की विश्व रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किग्रा) को साक्षी चौधरी ने शिकस्त दी। एशियाई पदकधारी लाठेर चौधरी के तेज तर्रार आक्रमण के सामने नहीं टिक सकीं।
नयी दिल्ली। छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकाम (51 किग्रा) ने निकहत जरीन को 9-1 से हराकर चीन में अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनायी। इस मुकाबले में मेरीकाम ने बहुत दमदार मुक्के जमाकर स्पष्ट अंक हासिल किये।
#MCMaryKom (@MangteC) defeats Nikhat Zareen 51 kg category to make the Indian team for next year's #Olympicsqualifiers in China.
— Doordarshan National (@DDNational) December 28, 2019
#Olympics2020 pic.twitter.com/2ftOiznojI
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के दो युवा क्रिकेटरों ने कोलकाता में महिला होटल कर्मी से की छेड़छाड़
अन्य नतीजों में दो बार की विश्व रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किग्रा) को साक्षी चौधरी ने शिकस्त दी। एशियाई पदकधारी लाठेर चौधरी के तेज तर्रार आक्रमण के सामने नहीं टिक सकीं। वहीं 60 किग्रा वर्ग में पूर्व विश्व चैम्पियन एल सरिता देवी राष्ट्रीय चैम्पियन सिमरनजीत कौर से पराजित हो गयीं। इस मुकाबले में भी चपलता अहम रही जिससे सिमरनजीत ने सरिता को तेज मुक्कों से पस्त किया।
अन्य न्यूज़