गरीब परिवार में जनमें लुंगी एनगिडी का मानना- क्रिकेट फील्ड पर सिर्फ प्रतिभा काम आती है

lungi-ngidi-believes-only-talent-works-on-the-cricket-field
[email protected] । Oct 17 2019 11:44AM

ये दोनों ही आयु वर्ग की क्रिकेट से एक दूसरे के साथी रहे हैं और अब राष्ट्रीय टीम में हैं। रबाडा खुद को स्टार खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर चुके हैं। एनगिडी ने कहा कि मैं और केजी (रबाडा) स्कूली क्रिकेट में साथ में खेले हैं। वहां से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ में खेलना शानदार है।

नयी दिल्ली। लुंगी एनगिडी जानते हैं कि उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता लेकिन उन्हें खुशी है कि क्रिकेट मैदान पर प्रतिभा और कौशल के सामने सामाजिक या वित्तीय असमानता कोई मायने नहीं रखती। दक्षिण अफ्रीका के इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने गरीबी को करीब से देखा है लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाने के लिये कभी आड़े नहीं आयी। एनगिडी ने कहा कि मुझे बचपन से ही पता था कि मेरे माता पिता अन्य परिवारों की तरह अमीर नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: जानना चाहता हूं कि चयनकर्ता धोनी के भविष्य के बारे में क्या सोचते हैं: गांगुली

मैंने उन पर कभी उन चीजों के लिये दबाव नहीं बनाया जो उनके सामर्थ्य से बाहर थी। शुरू में मुझे संघर्ष करना पड़ा लेकिन कई लोग थे जिन्होंने मेरी मदद की क्योंकि मेरे माता पिता किट्स और अन्य चीजें नहीं खरीद सकते थे। एनगिडी और कैगिसो रबाडा अश्वेत अफ्रीकी हैं जिनका जन्म रंगभेद की नीति समाप्त होने के बाद हुआ। हालांकि एनगिडी से उलट रबाडा का परिवार वित्तीय तौर पर मजबूत था। 

इसे भी पढ़ें: गांगुली के कप्तान बनने से पहले मुझे नहीं लगा था कि भारत कभी पाकिस्तान को हरा पाएगा: अख्तर

ये दोनों ही आयु वर्ग की क्रिकेट से एक दूसरे के साथी रहे हैं और अब राष्ट्रीय टीम में हैं। रबाडा खुद को स्टार खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर चुके हैं। एनगिडी ने कहा कि मैं और केजी (रबाडा) स्कूली क्रिकेट में साथ में खेले हैं। वहां से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ में खेलना शानदार है। हम एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं और इस रिश्ते से मैदान पर चीजें आसान हो जाती हैं। वित्तीय स्थिति कभी उनकी दोस्ती में आड़े नहीं आयी। एनगिडी ने कहा कि एक बार आप जब क्रिकेट मैदान पर उतर जाते हो तो सभी समान होते हैं। तब केवल आपकी प्रतिभा मायने रखती है। आपको बल्ला या गेंद कैसे पकड़ना है इसमें आपकी वित्तीय स्थिति की कोई भूमिका नहीं होती है। मेरे लिये क्रिकेट को चाहने की यह एक वजह रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़