वेस्टइंडीज से हार का गुस्सा जावेद अहमदी ने बल्लेबाजों पर निकाला
अलीखिल और रहमत शाह बहुत अच्छा खेल रहे थे, तभी अचानक अलीखिल रन आउट हो गये। इससे अफगानिस्तान की उम्मीदों को करारा झटका लगा। अहमदी ने कहा कि सीरीज में बचे दो मैचों में हम इन गलतियों से सीखकर दमदार वापसी करेंगे।
लखनऊ। अफगानिस्तान के बल्लेबाज जावेद अहमदी का कहना है बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रंखला के पहले मैच में उनकी टीम से कम से कम 40 रन कम बनाये, जिसकी वजह से उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के हाथों सात विकेट की पराजय के बाद अहमदी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने करीब 40 रन कम बनाये, नहीं तो मैच का परिणाम भिन्न हो सकता था।’’ उन्होंने यह भी कहा कि इकराम अलीखिल का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट था।
Afghanistan have collapsed from 191/6 to 194 all out!
— ICC (@ICC) November 6, 2019
What a performance from West Indies in the field 👏
Can Rashid Khan's men rally in the chase?#AFGvWI 👇https://t.co/Lh3MmRH3d0 pic.twitter.com/7pjuhaguuX
इसे भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नई निदेशक बनीं पूर्व क्रिकेटर मेलानी जोन्स
अलीखिल और रहमत शाह बहुत अच्छा खेल रहे थे, तभी अचानक अलीखिल रन आउट हो गये। इससे अफगानिस्तान की उम्मीदों को करारा झटका लगा। अहमदी ने कहा कि सीरीज में बचे दो मैचों में हम इन गलतियों से सीखकर दमदार वापसी करेंगे।
अन्य न्यूज़