पाकिस्तान से हार शर्मनाक, विश्व कप में प्रदर्शन रहा लचर: डु प्लेसिस
पाकिस्तान से 49 रन से हारकर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो गया। डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा कि ये नतीजे काफी कठिन है।
लंदन। पाकिस्तान से मिली हार को शर्मनाक बताते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि विश्व कप में उनकी टीम का प्रदर्शन लचर रहा है। पाकिस्तान से 49 रन से हारकर दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो गया। डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा, ‘‘ये नतीजे काफी कठिन है। हम जिस तरह से खेले, वह शर्मनाक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शुरूआती गेंदबाजी से हुई। हमने कई खराब गेंदें डाली। यदि लाइन और लैंग्थ कायम रखते तो पाकिस्तान के लिये मुश्किलें होती।’’
“We need to try and get stronger and better." pic.twitter.com/EokQ2KVLu4
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 23, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में यह दस में से पांच नंबर वाला प्रदर्शन था। बल्लेबाजी में शुरूआत अच्छी रही लेकिन फिर विकेट गिरते रहे।’’ डु प्लेसी ने कहा ,‘‘ हम इस समयएक औसत टीम है क्योंकि हम लगातार एक सी गलतियां कर रहे हैं। एक कदम आगे और दो कदम पीछे अच्छी टीम की निशानी नहीं है।’’ उन्होंने विश्व कप से बाहर होने को अपने कैरियर का सबसे खराब दौर बताया।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार कप्तानी की: श्रीकांत
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बतौर खिलाड़ी और कप्तान खुद पर काफीगर्व है। दक्षिण अफ्रीका के लिये खेलना मेरे लिये बहुत मायने रखताहै। लोग टीम की आलोचना सही कर रहे हैं क्योंकि हमने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन ही नहीं किया।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यदि आप में आत्मविश्वास की कमी है तो उसका हल खुद ही निकालना है। हर कोई इतना अनुभवी है कि उतार चढाव को समझ सकता है। मेरी टीम में आत्मविश्वास की कमी है। मुझेलगता है कि खिलाड़ी अत्यधिक क्रिकेट भी खेल रहे हैं और तीनों प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम देना होगा।’’
अन्य न्यूज़