आर्सेनल को शूट आउट में हराकर लीग कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा लीवरपूल
रशफोर्ड ने हालांकि 73वें मिनट में 30 गज की दूरी से फ्री किक पर शानदार गोल दागकर मैनचेस्टर यूनाईटेड की जीत सुनिश्चित की। एस्टन विला ने भी स्थानीय प्रतिद्वंद्वी वोल्व्स को 2-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
लंदन। लीवरपूल ने आर्सेनल के खिलाफ नियमित समय में मुकाबला 5-5 से ड्रॉ रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट में 5-4 की जीत के साथ लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। शूट आउट में बुधवार को आयरलैंड के 20 साल के गोलकीपर कोइमहिन केलेहर ने डेनी केबालोस की पेनल्टी को रोका जिसके बाद 18 साल के कर्टिस जोन्स ने अंतिम पेनल्टी पर गोल दागकर लीवरपूल को जीत दिलाई। मैनचेस्टर यूनाईटेड ने भी रोमांचक मुकाबले में चेल्सी को 2-1 से हराया।
Penalties await! 👊 #LIVARS #CarabaoCup https://t.co/GVqP31crlb
— Liverpool FC (@LFC) October 30, 2019
इसे भी पढ़ें: ओमान और अफगानिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे: छेत्री
मार्कस रशफोर्ड ने 26वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागकर यूनाईटेड को बढ़त दिलाई लेकिन मिशी बातशुआयी ने 61वें मिनट में चेल्सी को बराबरी दिला दी। रशफोर्ड ने हालांकि 73वें मिनट में 30 गज की दूरी से फ्री किक पर शानदार गोल दागकर मैनचेस्टर यूनाईटेड की जीत सुनिश्चित की। एस्टन विला ने भी स्थानीय प्रतिद्वंद्वी वोल्व्स को 2-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
अन्य न्यूज़