मेस्सी के बार्सीलोना क्लब नहीं छोड़ने के फैसले पर अर्जेंटीना के कोच हुए थे खुश!
अर्जेंटीना के कोच मेस्सी और बार्सीलोना का विवाद निपट जाने से खुश हैं।मेस्सी सत्र के बाद क्लब छोड़ना चाहते थे लेकिन कानूनी लड़ाई से बचने के लिये क्लब के साथ बने रहने का फैसला किया।
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी को उम्मीद है कि बार्सीलोना के साथ बने रहने के लियोनेल मेस्सी के फैसले का राष्ट्रीय टीम को विश्व कप क्वालीफायर में फायदा मिलेगा। मेस्सी सत्र के बाद क्लब छोड़ना चाहते थे लेकिन कानूनी लड़ाई से बचने के लिये क्लब के साथ बने रहने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें: विश्व चैम्पियन मेरीकॉम ट्रेनिंग के लिये नहीं जाएंगी यूरोप, बताया कारण
स्कालोनी ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी इस फैसले में कोई भूमिका नहीं है लेकिन उन्हें खुशी है कि मामला सुलझा गया और मेस्सी अब अपने खेल पर पूरा फोकस कर सकता है। उन्होंने कहा ,‘‘ यह सकारात्मक है कि वह क्लब छोड़कर नहीं गया। वह माहौल को जानता है और क्लब में रच बस गया है। मैं इतना ही कह सकता हूं।’’ अर्जेंटीना विश्व कप क्वालीफायर का पहला मुकाबला गुरूवार को इक्वाडोर से खेलेगा। मेस्सी अभी तक विश्व कप नहीं जीत सके हैं और अपना यह अधूरा सपना पूरा करने का फिर प्रयास करेंगे।
अन्य न्यूज़