कोहली और स्मिथ की राह पर चलना चाहते हैं ऑस्ट्रेलिया के यह बल्लेबाज

labushen-of-australia-wants-to-follow-the-path-of-kohli-and-smith
[email protected] । Jan 10 2020 2:59PM

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की राह पर चलना चाहते है ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन चाहते। लाबुशेन ने कहा कि आप उन खिलाड़ियों को देखिये जिनसे मैं प्रेरणा लेता हूं -स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट। अब देखना होगा कि भारत के वनडे दौरे पर लाबुशेन छोटे प्रारूप में पर्दापण कर पाते हैं या नहीं।

नयी दिल्ली। फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत के खिलाफ आगामी एक दिवसीय श्रृंखला उन्हें विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का अनुकरण करने की मुहिम में बड़ा मौका प्रदान करेगी। लाबुशेन ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार टेस्ट शतक जमाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ एक सैकड़ा और एक दोहरा शतक पूरा किया। अब वह भारत के वनडे दौरे पर देखना चाहेंगे कि वह छोटे प्रारूप में पर्दापण कर पाते हैं या नहीं। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दमकलकर्मियों की मदद को आगे आईं सेरेना विलियम्स, निलाम करेंगी अपनी ड्रेस

बाईस वर्षीय यह खिलाड़ी अपनी लेग ब्रेक से अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि लंबे समय में सभी प्रारूपों में निरंतरता उनका अहम लक्ष्य होगा। लाबुशेन ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘आप उन खिलाड़ियों को देखिये जिनसे मैं प्रेरणा लेता हूं -स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट। ये सभी लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं, पिछले पांच छह वर्षों से वे लगातार ऐसा कर रहे हैं और ऐसा सिर्फ एक प्रारूप में नहीं है, बल्कि दो या काफी प्रारूपों में है।’’

इसे भी पढ़ें: ध्रुव जुरेल का शानदार शतक, भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीती U-19 सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 जनवरी से मुंबई में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिये गुरूवार रात को यहां पहुंच गयी। लाबुशेन ने 14 टेस्ट में 1459 रन बना लिये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इन गर्मियों में मैंने कुछ सफलता हासिल की लेकिन मेरे लिये सबसे बड़ी चुनौती और अधिक निरंतर होना है और अच्छा प्रदर्शन कर रन जुटाना है। अगर मैं ऐसा करना जारी रखता हूं तो निश्चित रूप से यह मेरे लिये बड़ी चुनौती होने वाली है। ’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़