कोहली के बैटिंग नंबर में होगा बदलाव, रोहित-धवन-राहुल तीनों खेलेंगे कल का मैच

kohli-gave-hints-both-dhawan-and-rahul-can-play-i-can-come-down-in-batting-order
[email protected] । Jan 13 2020 2:59PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए किऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शिखर धवन औरलोकेश राहुल दोनों को जगह देने के लिए वह बल्लेबाजी क्रम में स्वयं नीचे आ सकते हैं। कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि ऐसा संभावना हो सकती है कि तीनों रोहित, शिखर और राहुल खेल सकते हैं।

मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को संकेत दिए कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अंतिम एकादश में शिखर धवन और लोकेश राहुल दोनों को जगह देने के लिए वह बल्लेबाजी क्रम में स्वयं नीचे आ सकते हैं। उप कप्तान रोहित शर्मा का अंतिम एकादश में चुना जाना तय है लेकिन टीम प्रबंधन का धवन या राहुल को चुनने का मुश्किल फैसला करना है। कप्तान को हालांकि ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि ये दोनों नहीं खेल सकें।

इसे भी पढ़ें: तीन साल बाद वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी की होगी टी20 टीम में एंट्री

कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि देखिए, फार्म में चल रहा खिलाड़ी हमेशा टीम के लिए अच्छा होता है... बेशक आप चाहते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध रहें और इसके बाद चुनते हैं कि टीम के लिए संयोजन क्या होना चाहिए। ऐसा संभावना हो सकती है कि तीनों (रोहित, शिखर और राहुल) खेल सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: T20 विश्व कप में ICC लाने जा रही है यह नए नियम! देखें

यह पूछने पर कि क्या वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे आ सकते हैं, कोहली ने कहा, ‘‘हां, इसकी संभावना है। ऐसा करने में मुझे बेहद खुशी होगी। मैं किसी क्रम को अपने लिए तय नहीं किया है। मैं कहां बल्लेबाजी करूं, इसे लेकर मैं असुरक्षित नहीं हूं।’’ कोहली ने कहा कि उनके लिए निजी उपलब्धियों के पीछे भागने की जगह यह अधिक महत्वपूर्ण है कि वह कप्तान के रूप में कैस विरासत छोड़कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि टीम के कप्तान के रूप में यह सुनिश्चित करना भी मेरा काम है कि अगला समूह तैयार रहे। कभी अन्य लोग शायद ऐसा नहीं सोचते लेकिन एक कप्तान के रूप में आपका काम मौजूदा टीम को देखना ही नहीं बल्कि वह टीम तैयार करना भी है जो आप किसी और को जिम्मेदारी देते हुए उसे सौंपकर जाओगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़