Lionel Messi अर्जेंटीना के लिए Fifa World Cup 2026 में हिस्सा बनेंगे या नहीं, जानें साथी खिलाड़ी का जवाब

lionel messi arg
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Jun 17 2023 3:39PM

अर्जेंटीना की टीम को वर्ष 2022 में फीफा विश्व कप का विजेता बनाने वाले लियोनेल मेसी, विश्व कप खत्म होने से पहले खेल से संन्यास लिए जाने की घोषणा कर चुके थे। इसके बाद उन्होंने संभावना जताई थी की वो फीफा विश्व कप 2026 में हिस्सा ले सकते है।

अर्जेंटिना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के नेतृत्व में ही टीम ने फीफा विश्व कप 2022 को जीता था। लियोनेल मेसी ने विश्व कप के खत्म होने से पहले ही घोषणा कर दी थी कि ये विश्वकप उनका अंतिम विश्वकप होने जा रहा है। हालांकि बाद में उन्होंने इस फैसले को बदलते हुए कहा था कि वो अगले विश्व कप में भी हिस्सा ले सकते है। ऐसा ही कुछ उनके साथी रोड्रिगो डी पॉल ने संकेत दिया है कि मेसी विश्व कप 2026 में भी खेलना जारी रखेंगे।

डी पॉल ने बीजिंग में ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की जीत में मेस्सी को अपने उल्लेखनीय करियर का सबसे तेज गोल देखने के बाद उन्होंने मेसी को लेकर बडा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले बहुत समय बचा है - तीन साल एक लंबा समय है। महत्वपूर्ण बात यह है कि वह हमेशा उसके करीब रहे, कि उसे यहां रहने में मजा आता है।

सात बार के बैलन डी'ओर विजेता ने कहा कि उनका किसी भी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि कतर 2022 की विश्व कप जीत ने उन्हें अपने संग्रह को पूरा करने के लिए आवश्यक सभी पदक दिए। हालाँकि, वह कुछ समय के लिए अल्बिसेलेस्टे टीम का सदस्य बने रहेंगे, जबकि एशिया में सीज़न के बाद के मैत्री मैच निर्धारित किए जाते हैं। डी पॉल का मानना है कि 35 वर्षीय दिग्गज लियोने मेसी को एक महत्वपूर्ण विकल्प बनाने के लिए जितना आवश्यक हो उतना समय दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें अभी भी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है, इससे पहले एक कोपा अमेरिका भी है। ये देखना होगा कि इन सबसे पहले उन्हें कैसा महसूस होगा। हमारे पास सबसे अहम चीज है अगला फ्रेंडली मैच और फिर विश्व कप क्वालीफायर की अच्छी शुरुआत करना भी टीम के लिए जरुरी है। उन्होंने कहा कि लियोनेल मेसी खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें किस दिन तक खेलना है, वो एक कदम आगे हैं। उनकी मानसिकता बहुत मजबूत है, जिसे वो कमजोर नहीं पड़ने देंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़