भारी मन से जिम्मी नीशाम ने कहा, खिलाड़ी मत बनना
विश्व कप के रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद मायूस न्यूजीलैंड के हरफनमौला जिम्मी नीशाम ने बच्चों को सलाह दी ,‘‘खिलाड़ी मत बनना ’। यह पहला विश्व कप फाइनल था जो सुपर ओवर तक खिंचा।
लंदन। विश्व कप के रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद मायूस न्यूजीलैंड के हरफनमौला जिम्मी नीशाम ने बच्चों को सलाह दी ,‘‘खिलाड़ी मत बनना ’। यह पहला विश्व कप फाइनल था जो सुपर ओवर तक खिंचा। सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहने के बाद विजेता का फैसला दोनों टीमों द्वारा लगाये गए चौकों छक्कों के आधार पर हुआ।
Thank you to all the supporters that came out today. We could hear you the whole way. Sorry we couldn’t deliver what you so badly wanted.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 15, 2019
इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड की किस्मत का पलड़ा था न्यूजीलैंड से भारी, जरा आंकड़ों पर करिए गौर
नीशाम ने ट्वीट किया कि बच्चों, खिलाड़ी मत बनना। बेकर बन जाना या कुछ और। हट्टे कट्टे होकर 60 साल की उम्र में मर जाना।’’ उन्होंने लिखा कि यह दुखद है। शायद अगले दशक में कोई दिन ऐसा आयेगा जब मैं इस आखिरी आधे घंटे के बारे में नहीं सोचूंगा। बधाई हो ईसीबी क्रिकेट।’’ उन्होंने कहा कि सभी प्रशंसकों को धन्यवाद। हम माफी चाहते हैं कि कप नहीं जीत सके।
Kids, don’t take up sport. Take up baking or something. Die at 60 really fat and happy.
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 15, 2019
अन्य न्यूज़