केमार रोच की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड पस्त
होल्डर ने जो रूट (चार) को पगबाधा आउट करके इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका दिया । बेन स्टोक्स को रोच ने इसी अंदाज में पवेलियन भेजा जबकि मोईन अली फाइन लेग पर जोसेफ को कैच देकर लौटे।
ब्रिजटाउन। केमार रोच ने कहर बरपाती गेंदबाजी करके इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में 77 रन पर समेट दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 127 रन बना लिये थे । वेस्टइंडीज के पास अब कुल 339 रन की बढत हो गई है । दूसरे दिन के खेल में गेंदबाजों का बोलबाला रहा जिसमें 18 विकेट गिरे।
And that's stumps in Bridgetown!
— ICC (@ICC) January 24, 2019
18 wickets fell in an incredible day of Test cricket, with England bowled out for just 77. The Windies are currently 127/6, with a strong lead of 339 runs. #WIvENG SCORECARD ➡️ https://t.co/wcA4kPouAm pic.twitter.com/RAeM57URxy
मेजबान टीम के पहली पारी के 289 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 30–2 ओवर में आउट हो गई । रोच ने 11 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिये। कप्तान जासन होल्डर और अलजारी जोसेफ को दो दो विकेट मिले। इंग्लैंड ने इस मैच में अनुभवी स्टुअर्ट ब्राड को छोड़कर सैम कुरेन को अंतिम एकादश में शामिल किया था जो गलत फैसला साबित हुआ। इंग्लैंड का स्कोर लंच तक एक विकेट पर 30 रन था जिसके बाद रोच ने कहर बरपाना शुरू किया।
यह भी पढ़ें: पंड्या और राहुल को राहत, प्रशासकों की समिति ने निलंबन हटाया
होल्डर ने जो रूट (चार) को पगबाधा आउट करके इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका दिया । बेन स्टोक्स को रोच ने इसी अंदाज में पवेलियन भेजा जबकि मोईन अली फाइन लेग पर जोसेफ को कैच देकर लौटे। इंग्लैंड ने पांच रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये। होल्डर ने हालांकि फालोआन देने की बजाय इंग्लैंड को दूसरी पारी खेलने के लिये बुलाया।
अन्य न्यूज़