कौशिक से प्रभावित फिंच, टीम के प्रदर्शन पर गर्व
गुजरात लायंस की टीम दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त के कारण भले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही हो लेकिन बल्लेबाज अरोन फिंच को टीम में प्रदर्शन पर गर्व है
नयी दिल्ली। गुजरात लायंस की टीम दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त के कारण भले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही हो लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज अरोन फिंच को टीम में प्रदर्शन पर गर्व है और वह बायें हाथ के युवा चाइनामैन स्पिनर शिविल कौशिक के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। लायंस ने सनराइजर्स को 163 रन का लक्ष्य दिया जिसे हैदराबाद की टीम ने कप्तान डेविड वार्नर की नाबाद 93 रन की पारी की बदौलत छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। फिंच ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। उन्होंने कहा, ‘‘इस विकेट पर 162 का स्कोर अच्छा था। यह प्रतिस्पर्धी स्कोर था। विकेट धीमा हो रहा था लेकिन दुर्भाग्य से हम साझेदारी नहीं तोड़ पाए (वार्नर और बिपुल शर्मा की)।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले मैच में (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ) भी हमने तीन या चार ओवर में नौ रन तक उनके तीन विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन इसके बाद एबी डिविलियर्स ने शानदार पारी खेली। पिछले दो मैचों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल दो खिलाड़ियों ने बड़ी पारी खेलकर हमें हराया।’’ फिंच हालांकि टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम काफी अच्छी थी। मुझे इस पर गर्व है। हमने शानदार प्रदर्शन किया जो टीम के लहजे से शानदार रहा। हमने लीग की अच्छी शुरूआत की लेकिन उसके बाद कुछ मैच हारे और फिर मजबूत वापसी करने के बाद शीर्ष पर रहे। फाइनल में जगह नहीं बना पाना हालांकि निराशाजनक है।''
यह पूछने जाने पर कि वह टीम के किस युवा खिलाड़ी से सबसे अधिक प्रभावित हैं, फिंच ने कहा, ‘‘शिविल कौशिक ने असाधारण गेंदबाजी की। उसका एक्शन अजीब है जो उसे प्रभावी बनाता है। उसने अपनी गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है।’’ शुक्रवार के मैच में हैदराबाद की टीम एक समय मुश्किल में दिख रही थी लेकिन बिपुल शर्मा (11 गेंद में नाबाद 27, तीन छक्के) ने वार्नर के साथ सातवें विकेट के लिए 3–3 ओवर में 46 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी। बिपुल की बल्लेबाजी पर फिंच ने कहा, ‘‘हम उसकी बल्लेबाजी से बिलकुल भी हैरान नहीं हैं। हमें पता था कि वह बड़े शाट खेल सकता है।''
अन्य न्यूज़