जसप्रीत बुमराह ने कहा, चोट से उबरने के बाद करूंगा मजबूत वापसी
बुमराह के अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट में भी नहीं खेलने की संभावना है। बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई ट्वेंटी20 श्रृंखला में भी आराम दिया गया था जो 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुई।
नयी दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को कहा कि वह कमर के निचले हिस्से की चोट से उबरने के बाद मजबूत वापसी करेंगे जिसके कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर होना पड़ा। पच्चीस साल के इस खिलाड़ी को चोट के कारण दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला से बाहर बैठना पड़ा।
Injuries are part & parcel of the sport. Thank you for all your recovery wishes. My head is held high & I am aiming for a comeback that’s stronger than the setback.🦁 pic.twitter.com/E0JG1COHrz
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) September 25, 2019
बुमराह ने ट्वीट किया, ‘‘चोटें खेल का हिस्सा हैं। मैं इस झटके से चोट के बाद मजबूत वापसी का लक्ष्य बनाये हूं।’’ तीन टेस्ट मैचों के लिये भारतीय टीम में बुमराह की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है। बुमराह के अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट में भी नहीं खेलने की संभावना है। बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई ट्वेंटी20 श्रृंखला में भी आराम दिया गया था जो 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुई।
अन्य न्यूज़