जसप्रीत बुमराह ने कहा, चोट से उबरने के बाद करूंगा मजबूत वापसी

jasprit-bumrah-said-i-will-come-back-strong-after-recovering-from-injury
[email protected] । Sep 25 2019 2:09PM

बुमराह के अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट में भी नहीं खेलने की संभावना है। बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई ट्वेंटी20 श्रृंखला में भी आराम दिया गया था जो 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुई।

नयी दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को कहा कि वह कमर के निचले हिस्से की चोट से उबरने के बाद मजबूत वापसी करेंगे जिसके कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर होना पड़ा। पच्चीस साल के इस खिलाड़ी को चोट के कारण दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला से बाहर बैठना पड़ा। 

बुमराह ने ट्वीट किया, ‘‘चोटें खेल का हिस्सा हैं। मैं इस झटके से चोट के बाद मजबूत वापसी का लक्ष्य बनाये हूं।’’ तीन टेस्ट मैचों के लिये भारतीय टीम में बुमराह की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है। बुमराह के अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और टेस्ट में भी नहीं खेलने की संभावना है। बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई ट्वेंटी20 श्रृंखला में भी आराम दिया गया था जो 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़